Posts

Showing posts from August, 2021

विराट कोहली को लगा झटका, आईपीएल से बाहर हुए वॉशिंगटन सुंदर

Image
नई दिल्ली भारत के प्रतिभाशाली क्रिकेटर 19 सिंतबर से यूएई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इंग्लैंड दौरे में उनकी उंगली की लगी चोट अभी तक ठीक नहीं हुई और वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस परीक्षण में नाकाम रहे। आईपीएल में वाशिंगटन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेलते हैं। वह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गये थे लेकिन अभ्यास के तौर पर काउंटी मैच खेलते समय उनकी उंगली चोटिल हो गयी और फिर वह स्वदेश लौट आए थे। यह 21 वर्षीय ऑफ स्पिनर और उपयोगी बल्लेबाज काउंटी टीम की तरफ से खेला था और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर चोटिल हो गये थे। आरसीबी ने बयान में कहा, ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर उंगली की चोट के कारण आईपीएल 2021 के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे।’ उनकी जगह बंगाल क्रिकेटर आकाश दीप को आरसीबी की टीम में शामिल किया गया है। सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि वाशिंगटन ने कुछ दिन पहले बैंगलुरू में एनसीए में फिटनेस परीक्षण में हिस्सा लिया था लेकिन वह इसमें असफल रहे थे। इससे उनका टी20 वि

मुंबई टीम में पंड्या ब्रदर्स की 'रॉकस्टार' एंट्री, देखिए किस तरह लग्जरी कार से पहुंचे होटल

Image
नई दिल्ली मुंबई इंडियंस के स्टार (Krunal Pandya) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे हाफ के लिए अबुधाबी में मुंबई कैंप के साथ जुड़ गए हैं। आईपीएल 14 (IPL 14) के यूएई लेग का आयोजन 19 सितंबर से होना है। आईपीएल 2021 का पहला हाफ कोरोना महामारी (COVID-19 Pandemic) के कारण बीच में स्थगित हो गया था। कड़े बायो बबल में कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 4 मई को इसे स्थगित कर दिया गया था। यूएई में पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपरकिंग्स और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्वटिर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ' हमारे पंड्या ब्रदर्स आ गए।' हार्दिक ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों भाई लग्जरी कार से टीम होटल पहुंचते हैं। इस दौरान हार्दिक की एंट्री रॉक स्टार की तरह होती है। हार्दिक ने अपने सिर पर स्टाइलिश हैट लगा रहा है। दोनों भाई बैग के साथ होटल पहुंचते हैं। हार्दिक की इस वीडियो क

KKR में आया 600 विकेट लेने वाला गेंदबाज, IPL की इन टीम में भी बड़े बदलाव

Image
कोलकाता कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे सत्र के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी के साथ करार किया है। साउथी को ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के विकल्प के तौर पर टीम से जोड़ा गया है जो निजी कारणों से आईपीएल से हट गए हैं। साढ़े 15 करोड़ में बिके थे कमिंस दो बार के पूर्व चैंपियन केकेआर ने गुरुवार को घोषणा की करते हुए कहा, ‘कमिंस ने निजी कारणों से खुद को सत्र के लिए अनुपलब्ध रखा है। न्यूजीलैंड के लिए 305 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 603 विकेट चटकाने वाले साउथी को टीम से जोड़ा गया है।’ आईपीएल 2020 सत्र के लिए कमिंस को 15 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा गया था और वह टीम के अहम सदस्य थे। वह टीम के सातों मैचों में खेले और नौ विकेट चटकाने के अलावा 93 रन बनाए। इन टीम से भी खेल चुके साउथी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 83 मैचों में 99 विकेट के साथ तीसरे सबसे सफल गेंदबाज साउथी इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी), राजस्थ

पुरुष-स्त्री को ही नहीं, पैसों को भी आकर्षित करती है 'काली गुंजा माला'

नई दिल्ली, 26 अगस्त। तांत्रिक ग्रंथों में अनेक प्रकार के पदार्थो का वर्णन मिलता है जो प्राकृतिक रूप से वनों में पेड़-पौधों से प्राप्त होता है। उन्हीं में से एक है काली गुंजा। इसका तांत्रिक ग्रंथों में अनेक प्रकार के प्रयोगों from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3BgfoOD

IPL 2021: राजस्थान में आया T-20 का सबसे बड़ा महारथी, RCB में भी दिखा चुका दम

Image
नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स ने 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे सत्र के लिए बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी को अपने साथ जोड़ा। नंबर एक टी-20 गेंदबाज हैं शम्सी आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज शम्सी दूसरे वैकल्पिक खिलाड़ी होंगे जो रॉयल्स की टीम से जुड़ेंगे। दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में ‘द टाइटन्स’ का प्रतिनिधित्व करने वाले 31 साल के शम्सी ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ द्वीपक्षीय श्रृंखला के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। आरबीसी की ओर से भी खेल चुके बाएं हाथ के लेग स्पिनर शम्सी ने 39 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 45 विकेट चटकाने के अलावा 27 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल में शम्सी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से चार मैचों में तीन विकेट चटकाए हैं। बैंगलोर की टीम ने 2016 सत्र में उन्हें वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में टीम से जोड़ा था। एंड्र्यू टाई बोले- निराश हूं आईपीएल के पहले चरण के दौरान कोविड-19 महामारी के कारण स्वदेश

Mercury Transit in Virgo: बुध का कन्या में गोचर 26 अगस्त से, जानिए आपकी राशि पर क्या होगा असर

नई दिल्ली, 25 अगस्त। मिथुन और कन्या राशि का स्वामी बुध अपनी ही राशि कन्या में 26 अगस्त 2021 गुरुवार को प्रात: 11 बजकर 21 मिनट पर प्रवेश करने जा रहा है। बुध का आधिपत्य व्यापार-व्यवसाय, ज्ञान, बुद्धि, निर्णय क्षमता पर from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3sLMJ15

रक्षाबंधन पर अर्जुन तेंडुलकर ने की बहन से बात, सारा ने दिलाया याद पिछले साल भी नहीं दिया था गिफ्ट

Image
नई दिल्ली रविवार को रक्षाबंधन का दिन था। इस मौके पर मुंबई इंडियंस ने क्रिकेटर अर्जुन तेंडुलकर का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह अपनी बहन सारा से मोबाइल पर बात कर रहे हैं। महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। रविवार को मुंबई इंडियंस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया जिसमें अर्जुन और कुछ अन्य क्रिकेटर अपनी बहनों के साथ बात कर रहे थे। सारा ने बातचीत के दौरान याद दिलाया कि अर्जुन ने पिछले साल भी रक्षाबंधन का तोहफा नहीं दिया था। इसके बाद कुछ हंसी की आवाजें बैकग्राउंड में सुनाई देने लगीं। अर्जुन ने हंसते हुए जवाब दिया, 'ठीक है, तो इस बार मैं तुम्हें दो तोहफे दूंगा।' अर्जुन के अलावा अनमोलप्रीत सिंह, गेंदबाज युद्धवीर सिंह और विकेटकीपर-बल्लेबाज आदित्य तारे ने भी अपनी बहनों से बात की। मुंबई इंडियंस की टीम ने हाल ही में यूएई में अपना क्वॉरंटीन पूरा किया है और वह शुक्रवार से अगले सीजन के लिए अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देगी। आईपीएल की बात करें तो बीते साल की चैंपियन मुंबई ने भार

IPL 2021: हवाई फायर को तैयार ईशान किशन, धोनी की CSK से मुंबई इंडियंस की पहली टक्कर

Image
अबू धाबी पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस अपने छठे और लगातार तीसरे टाइटल के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। तभी तो यूएई में होने जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की तैयारियां में जुट चुकी है। अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में टीम की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। मुंबई फ्रैंचाइजी के सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कीं और रोशनी के नीचे स्टाफ प्रशिक्षण का समर्थन किया। टीम के भारतीय सदस्य 13 अगस्त को अबू धाबी पहुंचे और अपना एक सप्ताह का क्वारंटीन पूरा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन स्कूप शॉट का अभ्यास करते दिखे। फील्डिंग कोच जेम्स पैमेंट के साथ क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर खान की एक तस्वीर दिखाई दे रही थी। फ्रैंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में अपने प्रशिक्षण का सारांश देते हुए कैप्शन दिया, '55 सेकेंड में काम का पहला दिन! अपनी नोटीफिकेशन चालू करें और हमारे साथ बने रहें।' इससे पहले, टीम को एक वीडियो में भी देखा गया था, जो अपनी क्वारंटीन अवधि की समाप्ति के बाद पूल वॉलीबॉल खेल रही थी। इस वीडिया का शीर्षक था 'क्वारंटीन से निकलते ही सीधे पूल वॉलीबॉल

दिल्ली का किला बचाने UAE पहुंचे खिलाड़ी, IPL 2021 की तैयारी, दोबारा श्रेयस अय्यर की बारी!

Image
नई दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को दुबई के लिए रवाना हो गई। टीम के अधिकारियों के साथ टीम के घरेलू खिलाड़ी दुबई के लिए रवाना होने वालों में शामिल हैं। फ्रैंचाइजी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के साथ दुबई के लिए अपने प्रस्थान की पुष्टि की। नई दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डे पर टीम के सदस्यों को दिखाते हुए कैप्शन के साथ 'फिर से उड़ चला 2.0, हम संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो गए हैं।' लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने एयरपोर्ट पर पीपीई किट में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर 'एनरूट दुबई' कैप्शन के साथ पोस्ट की थी। श्रेयस अय्यर पहले ही पहुंच गए दिल्ली के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले ही सहायक कोच प्रवीण आमरे के साथ दुबई पहुंच चुके थे। फ्रेंचाइजी ने आईसीसी अकादमी में उनका बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। मार्च में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण अय्यर आईपीएल से बाहर हो गए थे लेकिन अब वह फिट हो चुके हैं। क्या पंत की जगह फिर अय्यर होंगे कप्तान

IPL खेलेगा टीम इंडिया को हराने वाला खिलाड़ी, कोहली के बुलावे पर आ रहा भारत

Image
नई दिल्ली वैसे तो सभी हार चुभती है, लेकिन कुछ बुरी यादें बन जाती है। ऐसा ही कुछ जुलाई 2021 में हुआ था। यंगिस्तान वाली टीम इंडिया श्रीलंका पहुंची। धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज जीते। टी-20 भी जीतने वाले थे, लेकिन फाइनल में जो हुआ वो भुलाए नहीं भूलता। भारतीय खेमे में रनों का आकाल पड़ गया। खिलाड़ी आते गए और जाते गए। पिच पर ऐसा जादू चल रहा था कि कोई टिक नहीं पाया। कोई एक दो, कोई तीन तो कोई पहली पर ही चलते बना। महज 81 रन पर भारतीय शेर ढेर हो गए। तीन तो खाता भी नहीं खोल पाए। राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली इस टीम का यह बुरा हाल हसरंगा ने किया था। अब वही वानिंदु हसरंगा IPL में आ रहे हैं। इंग्लैंड से मैच पर नजर रख रहे विराट कोहली ने बुलावा भिजवाया है। वैसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक बड़ा झटका भी है। टीम के हेड कोच और अपने समय के शानदार ओपनर साइमन कैटिस ने इस्तीफा दे दिया है। निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने आरसीबी का दामन छोड़ा। अब धुरंधर कीवी कोच माइक हेसन के पास यह अतिरिक्त जिम्मेदारी आई है, क्योंकि वह टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी हैं। ऑस्ट्रेलिया के युवा लेगी एडम जंपा इस बार न

IPL 2021 से पहले 'धोनी सर' से बैटिंग का टिप्स ले रहा CSK का ओपनर, देखें वीडियो

Image
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे हाफ के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके टीम इस समय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में है। धोनी सहित बल्लेबाज सुरेश रैना, तेज गेंदबाज दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा और युवा (Rituraj Gaikwad) भी यूएई पहुंच चुके हैं। माही को हमेशा की तरह यूएई में भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान युवाओं को टिप्स देते हुए देखा गया। सीएसके ने एक प्रैक्टिस वीडियो शेयर किया है जिसमें धोनी नेट्स में रितुराज को बैटिंग से संबंधित कुछ टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं। सीएसके टीम इस समय दुबई में आईसीसी अकादमी में प्रैक्टिस कर रही है। आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का आयोजन 19 सितंबर से होगा। सीएसके की ओर से यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में सुपरकिंग्स के खिलाड़ी प्रैक्टिस के साथ साथ हंसी मजाक भी कर रहे हैं। धोनी नेट्स में गायकवाड़ के नजदीक खड़े होकर उन्हें बैटिंग के अहम गुर सीखा रहे हैं। वीडियो को नजदीक से देखने पर पता चलता है कि कैप्टन कूल उन्हें यह समझाते हुए नजर आ रहे हैं कि डिफेंसिव शॉट खेलने की बजा

डेब्यू मैच में हैटट्रिक, अब आईपीएल की इस टीम की बोलिंग को देंगे धार

Image
नई दिल्ली पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए तेज गेंदबाज नाथन एलिस के साथ आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का करार किया है। उन्हें जाय रिचर्डसन या राइले मेरेडिथ में से किसी एक के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। दाएं हाथ के इस तेज गति के गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू पर हैटट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। एलिस ने बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह के बाद मेहदी हसन और मुस्ताफिरजुर रहमान को आउट किया था। एलिस ने पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के तीसरे मैच की आखिरी तीन गेंदों पर अपनी हैटट्रिक पूरी की थी। इसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया। के सीईओ सतीश मेनन ने नाथन एलिस को टीम में शामिल किए जाने की पुष्टि भी की। उन्होंने हमारे सहयोगी क्रिकबज को यह भी बताया कि जल्द ही दूसरे रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम की भी घोषणा की जाएगी। सतीश मेनन ने कहा, 'हमें बुधवार (18 अगस्त) तक जाय और राइले की फिटनेस के बारे में जानकारी नहीं थी। वह आईपीएल का हिस्सा नहीं

CSK ने दुबई में ट्रेनिंग शुरू की, इस अंदाज में दिखे धोनी, सुरेश रैना और दीपक चाहर

Image
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने के बाद छह दिनों तक निर्धारित क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के पश्चात चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण को लेकर दुबई में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, दीपक चाहर और रॉबिन उथप्पा सहित टीम के अन्य सदस्य गत 13 अगस्त को दुबई पहुंच गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने टीम के अभ्यास सत्र की तस्वीरें शेयर की। चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के दूसरे फेज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। टीम के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें महदें सिंह धोनी और सुरेश रैना सहित कई खिलाड़ी प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने के बाद छह दिनों तक निर्धारित क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के पश्चात चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण को लेकर दुबई में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, दीपक चाहर और रॉबिन उथप्पा सहित टीम के अन्य सदस्य गत 13 अगस्त को दुबई पहुंच गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने टीम के अ

नीलामी में किसी ने नहीं लगाई बोली, अब तीन फ्रैंचाइजी पड़े थे पीछे- पहले ही मैच में हैटट्रिक लेने वाले नाथन एलिस आईपीएल 2021 का बने हिस्सा

Image
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (2021) के सीजन के दोबारा शुरू होने में कुछ ही वक्त बचा है। सभी आठों फ्रैंचाइजी जल्द ही अपनी टीमें फाइनल कर लेंगे। हालांकि विदेशी खिलाड़ियों के टीमों के साथ शामिल होने को लेकर अभी संशय के बादल हैं। लेकिन इस बीच एक फ्रैंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर नाथन एलिस को 14वें सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा है। हालांकि यह फ्रैंचाइजी कौन सी है इसका जवाब अभी नहीं मिला है। क्रिकेट.कॉम.एयू के मुताबिक एलिस के पीछे कुल तीन फ्रैंचाइजी थीं। और गुरुवार को उन्होंने इसमें से एक के साथ डील साइन कर ली। हालांकि वह फ्रैंचाइजी कौन सी है इसके नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जल्द ही खिलाड़ी किस टीम के साथ जुड़ा है इसका खुलासा करेगा। एलिस को नीलामी में आठों में से किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। किसी ने भी उसके लिए बोली नहीं लगाई थी। लेकिन बांग्लादेश में उन्होंने जिस तरीके का प्रदर्शन किया उसके बाद उनकी डिमांड बढ़ गई। 26 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू पर ही हैटट्रिक ली थी। उनके प्रदर्शन के चलते उन्हें आने वाले आईसीसी टी 20 वर्ल्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया के तीन रिजर्व खिला

आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए गुड न्यूज, नेट्स में लौटा ये कंगारू दिग्गज

Image
मेलबर्न कोहनी की चोट से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टार (Steve Smith) आईपीएल (IPL 2021) के दौरान वापसी कर सकते हैं जबकि सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच टी20 विश्व कप से पहले फिट हो जाएंगे। बायीं कोहनी में चोट के कारण स्मिथ वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर नहीं गए थे। वह अब फिट हो रहे हैं और न्यू साउथवेल्स में नेट्स पर उन्होंने काफी अभ्यास किया। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार वह आईपीएल की बहाली पर खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। कोरोना महामारी के कारण आईपीएल मई में स्थगित कर दिया गया था। इसके बाकी मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में होने हैं। इसके दो दिन बाद यूएई में ही टी20 विश्व कप खेला जाएगा। फिंच ने बुधवार को वेबसाइट से कहा, 'स्मिथ तेजी से फिट हो रहे हैं। वह नेट्स पर समय बिता रहे हैं और पूरी सावधानी भी बरत रहे हैं।' स्मिथ को पिछले साल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था। फिंच के बायें घुटने का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है और उन्हें विश्व कप से पहले फिट होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा , 'मुझे पूरा यकीन है कि विश्व कप से पहले फिट हो जाऊंग। अब

UAE के स्टेडियम में फिर मचेगा हल्ला, IPL 2021 में हो सकती है फैंस की वापसी

Image
नई दिल्ली संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दर्शकों की वापसी हो सकती है। गल्फ न्यूज के हवाले से अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने कहा कि बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और यूएई सरकार के साथ स्टैंड्स पर दर्शकों की वापसी को लेकर चर्चा करेगा। उस्मानी के अनुसार, ईसीबी बीसीसीआई और यूएई सरकार के साथ सहमति प्राप्त करने के लिए करीब से काम कर रहा है, जिससे स्टेडियम में दर्शकों की वापसी कराई जा सके। उस्मानी ने कहा, ‘मेजबान होने के नाते ईसीबी प्रशासकों के साथ दर्शकों को शामिल करने के लिए जरूरी प्रोटोकॉल को लेकर सहमति मांग रहा है। इसके बाद हम इस बारे में बीसीसीआई और आईसीसी के साथ दर्शकों की जरूरतों पर चर्चा करेंगे।’ रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई सरकार ने स्टेडियम में 60 फीसदी दर्शकों को मंजूरी देने के लिए सहमति दी है। आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से होगा। आईपीएल 2021 के शेष 31 मुकाबले जिसमें क्वालीफायर्स भी शामिल है वो 27 दिनों तक खेले जाएंगे। कई कॉल के बवजूद ब

क्या IPL में खेलेंगे राशिद खान और मोहम्मद नबी, सनराइजर्स हैदराबाद के CEO का बड़ा बयान

Image
नई दिल्ली सनराइजर्स हैदराबाद में अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी खेलते हैं। इस देश में जारी राजनीतिक संकट के बीच यह सवाल उठने लगा कि इन खिलाड़ियों का भविष्य कैसा होगा। लेकिन अब एक राहत की खबर आई है कि ये दोनों खिलाड़ी तमाम मुश्किल हालात के बावजूद यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में खेलेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के. शनमुगम ने इन दोनों खिलाड़ियों की बाकी के टूर्नमेंट में उपलब्ध रहने की पुष्टि की है। इसकी शुरुआत अगले महीने होनी है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में शनमुगम ने कहा, 'हमने मौजूदा हालात पर कोई बात नहीं किया है, लेकिन वे बाकी के टूर्नमेंट्स के लिए उपलब्ध हैं।' इसके साथ ही फ्रैंचाइजी के प्रमुख ने यह भी बताया कि दल कब यूएई के लिए रवाना होगा। उन्होंने कहा, 'हम इस महीने के आखिर में 31 अगस्त को रवाना होंगे।' राशिद खान की बात करें तो वह फिलहला ट्रेंट रॉकेट्स के साथ द हंड्रेड टूर्नमेंट में खेल रहे हैं। इस लेग स्पिनर ने पहले भी दुनिया के नेताओं से अपील की थी कि इन मुश्किल हालात में वे अफगानिस्तान को अकेला न छोड़ें। केविन पीटरसन ने

इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से गुड न्यूज, IPL में क्रिकेटर्स के खेलने का रास्ता साफ

Image
मेलबर्न संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खुशखबरी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने देश के शीर्ष खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप से पहले आईपीएल में खेलने के लिए अनापत्ति पत्र जारी कर दिया है। क्रिकेट डॉट एयू डॉट कॉम में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सीए ने खिलाड़ियों के लिए अगले महीने शुरू होने वाले आईपीएल में खेलने के लिए रास्ता साफ कर दिया है जिसे भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण मई में स्थगित कर दिया गया था। आईपीएल के बचे हुए 36 मैच 27 दिन के अंदर 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे और यह टूर्नामेंट टी-20 विश्व कप शुरू होने से दो दिन पहले ही खत्म होगा। इस रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला योजना बनाई गई थी, उसका टी-20 विश्व कप के अभ्यास मैचों के तौर पर फिर से प्रस्ताव किया जा सकता है। सीए ने खिलाड़ियों को अनापत्ति पत्र तब दिया जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला को स्थगित करने की पुष्टि की। यह श्रृंखला टी-20 विश्व कप से पहले भारत में होन

मैदान पर लौटा टीम इंडिया का शेर, IPL में दोबारा सुनाई देगी दहाड़

Image
नई दिल्ली भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 19 सितंबर से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण के मैचों के लिए अभ्यास करने के लिए शनिवार को दुबई पहुंचे। अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2020 सत्र में इस लीग के फाइनल में पहुंची थी। वह चोटिल होने के बाद पांच महीने का रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद खेल में वापसी कर रहे हैं। कंधे की हुई थी सर्जरी इस साल मार्च में पुणे में एकदिवसीय मैच के दौरान मैदान पर चोटिल होने के बाद आठ अप्रैल को उनके कंधे की सर्जरी हुई थी। दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘जी हां, श्रेयस पहले ही दुबई पहुंच चुके हैं और आइसोलेशन से जुड़े सभी प्रोटोकॉल पूरा करने के बाद ट्रेनिंग शुरू करेंगे। दिल्ली की टीम इस महीने के अंत तक दुबई जाएगी, लेकिन श्रेयस ट्रेनिंग शुरू करना चाहते हैं। वह टीम के साथ शिविर शुरू होने से पहले पूरी तरह से लय और फिटनेस हासिल करना चाहते हैं।’ बचपन के कोच करेंगे मदद अय्यर अपने बचपन के कोच प्रवीण आमरे के साथ वहां गए है जो अभ्यास में उनकी मदद करेंगे। वह दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाली कोच भी

शारजाह में तैयार हो रही आठ पिच, T20 World cup पर नजर, IPL में होगी 'टेस्ट'

Image
शारजाह टी-20 विश्व कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10 मैचों की मेजबानी की तैयारी कर रहे ने बड़े स्तर पर उन्नयन (सुविधाओं में सुधार) की घोषणा की है। आईपीएल के दूसरे चरण के मैचों को 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सत्र का आयोजन भारत में ही हो रहा था लेकिन लीग के बायो-बबल में कोविड-19 के मामले मिलने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद बचे हुए मैचों को यूएई के दुबई, अबुधाबी और शारजाह स्टेडियम में कराने का फैसला किया। फिर से नए तरीके से तैयार किए जा रहे विकेट ब्लॉक में अब केंद्र में छह पिचें होंगी। उन्होंने बताया, ‘यहां एक नई अभ्यास सुविधा का निर्माण हो रहा है जिसमें चार टर्फ विकेट और चार एस्ट्रो-टर्फ विकेट है। इससे एक ही बार में कई टीमें अभ्यास कर सकेंगी। ये सुविधाएं आईपीएल के लिए समय तक तैयार हो जाएंगी।' इस स्टेडियम में आईपीएल के दूसरे चरण का पहला मैच 24 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। स्टेडियम लीग चरण के बाद क्वालीफायर दो (11 अक्टूबर) और एलिमिनेटर (13 अक्टूबर) मैचों की

मुंबई इंडियंस टीम पहुंची यूएई, अबू धाबी हेल्थ डिपार्टमेंट इस तरह रखेगा प्लेयर्स पर नजर

Image
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के दूसरे फेज के लिए युनाइटेड अरब अमीरात पहुंचे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को अबू धाबी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जीपीएस घड़ियां दी गई हैं। दरअसल टीम होटल में छह-दिवसीय क्वॉरंटीन पीरियड से गुजरेगी। इस दौरान घड़ियां यह सुनिश्चित करेंगी कि स्वास्थ्य विभाग जरूरत पड़ने पर क्वॉरंटीन अवधि के दौरान टीम के सदस्यों की आवाजाही की जांच कर सके। एक सूत्र ने एएनआई को बताया, 'मुंबई इंडियंस यूनिट को जीपीएस घड़ियां दी गई हैं, जिन्हें सदस्यों को अपनी क्वॉरंटीन अवधि के छह दिनों के लिए पहनना होगा। यह स्वास्थ्य विभाग की ओर से अबू धाबी में पहुंचने के बाद COVID-19 जांच के बाद दिया गया। पिछले साल भी क्वॉरंटीन नियमों को लेकर अबू धाबी में अधिक सख्ती थी और दुबई से अबू धाबी में प्रवेश करने के लिए आपको COVID-19 नकारात्मक रिपोर्ट की आवश्यकता थी। दूसरी ओर, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम को GPS वॉच नहीं दी गई है। इस बारे में सूत्र ने बताया, 'चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जो दुबई में रह रही है, उसे दुबई के अधिकारियों की ओर से जीपीएस घड़ियां उपलब्

Varamahalakshmi 2021: वरलक्ष्मी व्रत 20 अगस्त को, प्रदोष और सर्वार्थसिद्धि योग में करें लक्ष्मी पूजा

नई दिल्ली, 13 अगस्त। श्रावण माह की पूर्णिमा से ठीक पहले आने वाले शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए वरलक्ष्मी व्रत किया जाता है। वरलक्ष्मी व्रत मुख्यत: दक्षिण भारत में अधिक प्रचलित है, लेकिन इसके चमत्कारिक from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3xHBx6v

Nag Panchami 2021: नागपंचमी पर कीजिए 'नाग स्तोत्र' का पाठ, होगी हर इच्छा पूरी

नई दिल्ली, 12 अगस्त। 'नागपंचमी' का त्योहार 13 अगस्त को है। इस दिन शिव के आभूषण यानी कि नाग देवता की पूजा होती है। इस दिन प्रत्येक व्यक्ति को नाग देवता को प्रसन्न करने के लिए नाग स्तोत्र का पाठ करना from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3jM8Pwd

धोनी IPL के दूसरे फेज की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंचे, एयरपोर्ट पर जमा हुई भीड़

Image
नई दिल्ली पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के दूसरे फेज की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं। वह वाइफ साक्षी और बेटी जीवा के साथ यहां पहुंचे। उनके एयरपोर्ट से बाहर निकलने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि थाली यानी धोनी का वेलकम करने के लिए भारी संख्या में फैंस पहुंचे थे। एयरपोर्ट के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी। हालंकि, धोनी कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे कार में जाकर बैठे और होटल के लिए रवाना हो गए। मौजूदा सत्र की बात करें तो CSK 7 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स (12 पॉइंट्स) के बाद 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम में होम सिटी चेन्नई में प्रशिक्षण कैंप लगाया जा रहा है। एमएस यहां टीम के साथ कैंप से जुड़ेंगे। उम्मीद है कि 13 अगस्त को उनकी टीम के अधिकतर खिलाड़ी यूएई पहुंच जाएंगे। बता दें कि कोविड-19 मामलों की वजह से भारत में आयोजित आईपीएल-2021 को अचानक रोक दिया गया था। हाल ही में दूसरे फेज का शेड्यूल सामने आया है। गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और

16 अगस्त से बदलेगी सूर्य की चाल, जानिए क्या होगा असर?

नई दिल्ली, 09 अगस्त। नवग्रहों का राजा सूर्य अपनी राशि सिंह में 16 अगस्त 2021, सोमवार को रात्रि में 1 बजकर 16 मिनट से प्रवेश करेगा। सूर्य 16 सितंबर तक इसी राशि में रहेगा। अर्थात् पूरे एक माह के लिए सूर्य from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2XexO3X

IPL फेज-2 के लिए 46 पन्नों की हेल्थ एडवाइजरी, ऐसे चौंकाने वाले होंगे नियम

Image
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने के दूसरे चरण में कई चौंकाने वाले नियम पेश किए हैं। 19 सितंबर से UAE में होने वाले टूर्नामेंट के लिए ने 46 पन्नों की स्वास्थ्य सलाह जारी की है। इसके अनुसार, अगर गेंद स्टैंड (दर्शकदीर्घा) में चली जाती है तो उसे बदल दिया जाएगा और मूल गेंद को बरामद करने के बाद साफ किया जाएगा और बॉल लाइब्रेरी में रखी जाएगी। पहले नहीं होता था ऐसा इससे पहले, आईपीएल 2020 की गेंद जो स्टेडियम से बाहर जाती थी या स्टैंड में उतरती थी, तब अंपायर गेंद को साफ करते थे और उसी गेंद से खेल जारी रखते थे। हालांकि इस बार बीसीसीआई ने नियम बदलने का फैसला किया है। क्यों बदला जा रहा है? insidesport के अनुसार, बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दौरान दर्शकों को स्टैंड में अनुमति देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसका मतलब है कि अब आईपीएल 2020 के विपरीत अगर गेंद स्टैंड में जाती है तो संभावना है कि इसे दर्शकों छुएंगे या जो कोई भी गेंद को वापस फेंकता है उससे टच होगी। इस स्थिति में स्टैंड में किसी के संक्रमित होने पर गेंद के संपर्क में आने की बहुत कम संभावना हो

क्या किस्मत में लिखा है खिलाड़ी बनना? कुंडली ऐसे देती है संकेत

नई दिल्ली, 05 अगस्त । इन दिनों ओलंपिक में खिलाड़ियों की सफलता और उनसे जुड़ी कहानियों की चर्चा दुनिया भर में हो रही है। खेलों की तरफ रुझान और इसमें सफलता की वजह उनकी मेहनत के साथ ही कुंडली में ग्रहों from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2TZ7fym

Nag Panchami 2021: इस बार चित्रा नक्षत्र और त्रिवेणी संयोग में मनेगी नाग पंचमी

नई दिल्ली, 04 अगस्त। भगवान शिव के प्रिय श्रावण मास के प्रमुख त्योहारों में से एक नाग पूजन का पर्व नाग पंचमी 13 अगस्त 2021 शुक्रवार को मनाई जाएगी। इस दिन कार्य में सफलता देने वाले रवि योग के साथ मंगलकारी from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3jjZhs3