मन की बात कार्यक्रम के 44वें संस्करण में पीएम मोदी ने किए अपने विचार साझा

अपने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई लोगों की जीवन कथाओं का हवाला दिया जिन्होंने समाज के लिए अनुकरणीय साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया है और देश को गौरवान्वित किया है। प्रधानमंत्री ने भारतीय नौसेना के सभी महिला चालक दल की सराहना की जिन्होंने सफलतापूर्वक आईएनएसवी तारिनि पर अपने साहस के लिए दुनिया में परचम फहराया।
प्रधानमंत्री ने देश के उन लोगों की भी प्रशंसा की जिन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह कर देश का गौरव बढ़ाया है। पीएम मोदी ने राजस्थान के सीकर की झोपड़ियों में रहने वाली कुछ गरीब लड़कियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये लड़कियां जो कुड़ा उठाने का काम करती थी,उन्होंने सिलाई सीखी और अब आत्मनिर्भर बन गई हैं।
प्रधानमंत्री ने ओडिशा में कटक के डी प्रकाश राव की प्रशंसा करते हुए कहा।उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कई बच्चों के जीवन को बदल दिया है। एक चाय विक्रेता, राव, 70 बच्चों की शिक्षा का खर्च उठा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सामाज सुधारक और कवि वीर सावरकर को भी याद किया। उन्होंने कहा, सावरकर जी हमेशा सद्भाव और एकता पर जोर देते थे 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2L17KO9

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?