कैराना सहित 4 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कल

लोकसभा की चार और विधानसभा की दस सीटों के लिए कल होने वाले उप चुनाव को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जिन लोकसभा सीटों के लिए उप-चुनाव हो रहा है, उनमें उत्तर प्रदेश में कैराना, महाराष्ट्र में पालघर, भंडारा-गोंदिया तथा नगालैंड की एकमात्र संसदीय सीट शामिल है।

विधानसभा की सीटों में उत्तरप्रदेश में नूरपुर, पंजाब में शाहकोट, बिहार में जोकिहाट, झारखंड में गोमिया और सिल्ली, केरल में चेनगान्नूर, महाराष्ट्र में पालुस कंडेगांव, मेघालय में आमपाती, उत्तराखंड में थराली और पश्‍चिम बंगाल में महेशताला शामिल हैं। कर्नाटक में राजराजेश्‍वरी नगर विधानसभा सीट के लिए भी कल चुनाव कराया जाएगा। इस विधानसभा क्षेत्र का चुनाव लगभग दस हजार मतदाता पहचान पत्र और लगभग एक लाख मतदाता पर्चियां एक मकान में मिलने के बाद टाल दिया गया था। सभी सीटों के लिए मतगणना 31 मई को होगी। 
 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2L20hhZ

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?