देश का डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बिलकुल सुरक्षित: रविशंकर प्रसाद

आधार की उपयोगिता और अनिवार्यता पर चल रही बहस के बीच केन्द्रीय सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि अब तक 121 करोड़ भारतीयों को आधार से जोड़ा गया है और आधार हर लिहाज से सुरक्षित है। रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर से अब तक देश ने 90 हजार करोड़ रुपये की बचत की है। रविशंकर प्रसाद ने यह बात डी.डी.न्यूज ने एक विशेष साक्षात्कार में कहीं। केन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर डी.डी. न्यूज लगातार जनता के सवाल लेकर केन्द्रीय मंत्रियों तक पहुंच रहा है और उनसे उनके मंत्रालयों का लेखा-जोखा देश के सामने रख रहा है।

देश में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर अगले 2 से 3 साल में 1 लाख करोड़ का होगा।  इस ख़ास बातचीत में केन्द्रीय सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सरकार ने पिछले 4 सालों में

--- 121 करोड़ लोगों को आधार से जोड़ा गया है और आधार हर लिहाज़ से बिलकुल सुरक्षित है। साथ ही-डीबीटी से रु. 90,000 करोड़ की बचत की गई है
--- रोज़गार सृजन करने की दिशा में छोटे शहरों में BPO खोले जा रहे है
--- सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव में कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाए
--- रोज़गार सृजन के अलावा सरकार का लक्ष्य है लोगों को डिजिटली साक्षर करने पर और इसी कड़ी में क्षेत्रीय भाषाओं में तमाम मोबाईल ऐप को विकसित करने की योजना है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश का डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बिलकुल सुरक्षित है औऱ साईबर क्राईम को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे है। हालांकिरविशंकर प्रसाद ने डाटा से समझौता करने वालों को कडी चेतावनी देते हुए क्हा कि डाटा का गलत इस्तेमाल करने वालो पर होगी कड़ी कार्रवाई होगी।

आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार का फोकस सबका साथ सबका विकास के माध्यम से हर तब्के को लोगो के विकास मुह्या कराने पर है जिस्से की नये इंडिया के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी।



from DDNews Feeds https://ift.tt/2siXpFN

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?