छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मधुमक्खी पालन ने दिया सैकड़ों लोगों को रोज़गार

छत्तीसगढ़ में बस्तर हनी यहां के किसानों के लिए आमदनी का एक बेहतरीन जरिया है. दंतेवाड़ा में सामूहिक रूप से मधुमक्खी पालन करने वाली महिलाएं, मधुमक्खियों से ही प्रेरणा लेते हुए शहद का उत्पादन और व्यापार कर रही हैं. ये महिलाएं 'बस्तर हनी' ब्रैंड के अंतर्गत अपना उत्पाद लोगों तक पहुंचा रही हैं, जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है क्योंकि यह शहद पूरी तरह से प्राकृतिक है.

यह मुहिम 15-20 हज़ार स्थानीय लोगों को स्थायी रोज़गार देकर, पूरी तरह से आत्मनिर्भर बना रही है. बस्तर हनी के माध्यम से दंतेवाड़ा की 200 महिलाओं और 800 परिवारों के साथ-साथ बीजापुर के 150 परिवारों को रोज़गार मिल रहा है.

उत्पादन की अगर बात करें तो हर साल हर बॉक्स से लगभग 10-20 किलो तक शहद का उत्पादन होता है. सामूहिक रूप से हर साल लगभग 4-5 टन शहद का उत्पादन किया जा रहा है. 1 किलो शहद के लिए 300 रुपये का भुगतान किया जाता है.



from DDNews Feeds https://ift.tt/2L3ewTI

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?