मुद्रा योजना से गरीब हुआ साहूकार के चंगुल से मुक्त पीएम

उज्ज्वला योजना को लेकर नमो ऐप पर लोगों से बातचीत करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुद्रा योजना के लाभार्थियों से संवाद किया. सरकार के 4 साल पूरे होने के बाद पीएम मोदी ने एक तरफ मुद्रा योजना का रिपोर्ट कार्ड पेश किया तो दूसरी तरफ लोगों से स्कीम से जुड़ने के लिए आगे आने की बात भी कही.

प्रधानमंत्री मोदी ने मुद्रा स्कीम के लाभार्थियों के आंकड़े भी पेश किए. जो मुद्रा योजना की सफलता की कहानी खुद बयां कर रहे हैं. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार की इन योजनाओं की मदद से देश का गरीब आदमी साहुकारों से चंगुल से बाहर निकल सका है. साहूकारों के ब्याज के चक्रव्यूह को इन योजनाओं ने तोड़ा है. प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से दूसरों लोगों को भीम ऐप से जोड़ने की अपील भी की. पीएम ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत 55 फीसदी लोन पिछड़े तबकों के लोगों को दिए गए हैं. 

पीएम से सीधी बातचीत पर मुद्रा योजना के लाभार्थियों में भी जोश दिखा.

मुद्रा योजना महज एक योजना नहीं बल्कि ये कोशिश है समाज के उस तबके को आगे लाने की जो दशकों से अपने हिस्सेदारी पाने का प्रयास कर रहा था. अब मुद्रा योजना के जरिए इन लोगों को अपने पंख खोलने का मौका मिला है.



from DDNews Feeds https://ift.tt/2JdQkAv

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?