भारी बारिश के कारण बालटाल और पहलगाम मार्गों पर अमरनाथ यात्रा रोकी गई

बारिश की वजह से पहलगाम रूट पर जगह-जगह भूस्खलन के कारण इस रूट पर यात्रा रोकी गई है। अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं का तीसरे जत्थे को भूस्खलन की वजह से टिकरी बेस कैंप पर रोकना पड़ा है। इस जत्थे ने भगवती नगर बेस कैंप से यात्रा प्रारंभ की थी और पहलगाम रूट के जरिये यात्रा के लिए जा रहे थे।

इस बार अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इलेक्‍ट्रोमेगनेटिक चिप, बाइक, बुलेटप्रूफ एसयूवी से लैस पुलिस काफिले और जगह-जगह बुलेटप्रूफ बंकर बनाए गए हैं। यात्रा मार्ग जम्मू से वाया पहलगाम और बालटाल पर सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के 40 हजार से ज्यादा सशस्त्र जवानों को बंख्तरबंद गाड़ियों के साथ तैनात किया गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन का भी इस बार काफी इस्तेमाल किया जा रहा है।



from DDNews Feeds https://ift.tt/2IBzIys

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?