पीएम मोदी मंगलवार को एआईआईबी की बैठक में होंगे शामिल

इससे पहले तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए अगले 10 सालों में 4,500 अरब डॉलर की ज़रूरत होगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस काम में धन की बाधा नहीं आएगी.

वित्त मंत्री ने कहा कि वित्तपोषण की लागत एक महत्वपूर्ण चुनौती है. इसके साथ ही बड़ी बुनियादी परियोजनाओं को संभालना भी एक बड़ा काम है. उन्होंने उम्मीद जताई कि एआईआईबी जैसे बहुपक्षीय संस्थान इन दोनों चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगे.

एआईआईबी की स्थापना 2 साल पहले चीन की अगुवाई में विशेषकर एशियाई देशों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए की गई थी. मुंबई में हो रही बैंक की तीसरी बैठक में 86 देशों के 3,000 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इसमें एआईआईबी के बोर्ड आफ गवर्नर्स की तीसरी बैठक भी होगी, जिसमें प्रत्येक देश के मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधि, बैंकर और अन्य अधिकारी हिस्सा लेंगे.



from DDNews Feeds https://ift.tt/2yJ8vu0

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?