पाकिस्तान: राजनैतिक दलों का चुनावों में धांधली का आरोप

 

पाकिस्तान में हुए आम चुनावों को लेकर कल एक बहुदलीय बैठक हुई, जिसमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज़ (पीएमएल-एन) भी शामिल हुई। इन दलों ने देश में हुए आम चुनावों में धांधली होने का आरोप लगाते हुए दोबारा पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने की मांग की है।

पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज़ शरीफ और जमाएत उलमे इस्लाम फज़ल के प्रमुख मौलाना फज़रूल रहमान द्वारा मिलकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में 25 जुलाई को हुए चुनावो में हुई धांधली से निपटने के लिए एक संयुक्त रणनीति तैयार करने पर विचार किया गया। दलों का कहना है कि दोबारा चुनाव नहीं होते हैं तो देश भर में प्रदर्शन किए जाएंगे। इस बैठक में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) और मुताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) पाकिस्तान ने भाग नहीं लिया। 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2NRVP6K

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?