रविवार को लखनऊ में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री

गौरतलब है कि पूरे देशभर में लोगों का जीवन स्तर सुधारने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटी और अमृत योजना अपनी तीसरी वर्षगांठ मना रही है।

खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लखनऊ दौरे से पहले आवास योजना के तहत विभिन्न राज्यों के स्थानीय निकाय और नगर निगम अपनी-अपनी अनुठी परियोजनाओं का प्रदर्शन करेंगे।

अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ घरों की मांग के मुकाबले पिछले तीन सालों में 53 लाख आवास इकाइयों को मंजूरी दी गई है। साथ ही साथ 28 लाख से अधिक इकाइयों में पहले से ही विभिन्न चरणों के तहत निर्माण चल रहा है।वहीं ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.67 करोड़ घरों में से 2019 करोड़ तक एक करोड़ का निर्माण करा लिया जाएगा जबकि बाकी घरों का निर्माण 2022 तक किया जाएगा।

न्यू इंडिया के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटी और अमृत मिशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। और प्रधानमंत्री का लखनऊ दौरा और आवास योजना के लाभार्थियों से साथ उनकी बातचीत इस पहल को और आगे बढाएगी।



from DDNews Feeds https://ift.tt/2LUGZvD

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?