भारत-अफगानिस्तान का मैच टाई

भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को खेला गया सुपर-4 का आखिरी मुकाबला टाई हो गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया की पूरी टीम 49.5 ओवर में 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहले ही फाइनल में जगह बना चुके भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल ने 60 और अंबाती रायुडू ने 57 रन की पारी खेली। जबकि दिनेश कार्तिक ने 44 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा के रूप में अपना अंतिम विकेट गंवाया । 

इससे पहले सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद की तूफानी शतकीय पारी और निचले क्रम में मोहम्मद नबी  के अर्धशतक के दम पर अफगानिस्तान ने एशिया कप के सुपर-4 के अपने अंतिम मैच में भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा है।  इस मैच में शहजाद और नबी के अलावा अफगानिस्तान का कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाने में सफल रही। शहजाद ने 124 और नही ने 64 रन की पारी खेली। 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2xQftcR

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?