पीएम मोदी ने गुजरात के केवड़िया में टेंट सिटी का किया उद्घाटन

अद्भुत व्यक्तित्व, अनोखी छवि वाले लौह पुरुष सरदार पटेल का अखंड भारत अपने मज़बूत इरादों और विकासशील छवि के साथ दुनिया में अलग पहचान के साथ खड़ा है. बारदोली के सरदार की जयंती पर प्रधानमंत्री जब नौजवानों के बीच पहुंचे तो उठता जयघोष बताने के लिए काफी था कि देश को एक और श्रेष्ठ बनाने वाले अमर नेता सरदार पटेल के लिए कितना स्नेह भारतवासियों के दिलों में है

केवड़िया नर्मदा के पवित्र किनारे पर बने टेंट सिटी का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया. ये सिटी आने वाले पर्यटकों को प्राकृतिक माहौल में नर्मदा के किनारे ठहरने और सतपुड़ा के जंगलों को करीब से देखने का मौक़ा देगा.

पर्यटक यहां ठहरने के दौरान नर्मदा के मनमोहक दृश्यों को देखने के साथ सरदार पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को भी देख सकेंगे. प्रधानमंत्री ने ख़ुद इस टेंट सिटी का निरीक्षण किया. 70 हज़ार वर्गमीटर क्षेत्र में फैली इस सिटी में डीलक्स और सेमीडीलक्स सहित 250 टेंट बनाए गए हैं.

टेंट सिटी के अलावा प्रधानमंत्री ने वहां विकसित की गई वैली ऑफ फ्लावर का भी लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने उस स्थान का भी निरीक्षण किया जहां से बड़ी आसानी के साथ सरदार पटेल की प्रतिमा देखी जा सकती है. इस स्थान का विशेष महत्व भी है कि यहां से पर्यटक प्रतिमा के साथ फोटो खींच सकते हैं और इसे ख़ासतौर पर प्रतिमा की ऊंचाई को ध्यान में रखते हुए बतौर सेल्फी प्वाइंट विकसित किया गया है. 250 एकड़ में फैली हुई इस वैली में ख़ास आर्कषण हैं 100 से ज़्यादा किस्म के फूल.



from DDNews Feeds https://ift.tt/2RunsET

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?