तीसरे टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सीरीज़ में 1-1 की बराबरी

सीरीज़ बचाने की चुनौती पर बनी रही टीम इंडिया की शान, क्योंकि सिडनी में जीता हिंदुस्तान. जीत के लिए बेहद ज़रूरी इस तीसरे टी-20 में विराट के लिए शुरुआत टॉस की हार के साथ हुई. पिच के मिजाज़ को भांपते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. कप्तान एरौन फिंच और ओपनर डीजीएम शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलिया को तूफ़ानी शुरुआत दी और 8 की औसत से खेलते हुए 8 ओवर में 64 रन स्कोर बोर्ड पर चढ़ा दिए. ऑस्ट्रेलिया की इस रफ्तार पर ब्रेक लगाने काम किया स्पिनर्स ने. पहले कुलदीप यादव ने स्ट्राइकर एरौन फिंच को 28 पर पवैलियन लौटाया और इसके अगले ही ओवर में क्रुणाल पांड्या की फिरकी ने कमाल दिखाते हुए डीजीएम शार्ट और उसके बाद बेन मैकडरमट का विकेट झटक ऑस्ट्रेलिया द्वारा शुरू में कमाई रनों की दौलत पर पानी फेरने का काम किया. क्रुणाल पांड्या का ख़ौफ कंगारुओं पर बरकरार रहा और जल्द ही ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी के विकेट भी सामने आ गए. स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलिया को 164 रन पर रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बना सकी.

जीत के लिए 165 रन का पीछा करने की शुरुआत भारतीय टीम ने शानदार तरीके से की. धवन की धमक और रोहित की चमक ने 6 ओवर में टीम इंडिया के स्कोर को 67 पर पहुंचा दिया. लेकिन इसी स्कोर पर मिचेल स्टार्क की इस गेंद पर शिखर धवन चकमा खा गए और एलबीडब्लू हुए. धवन 41 पर आउट हुए. धवन का जाना था कि 41 पर ही जंपा ने रोहित को बोल्ड मार टीम इंडिया को दोहरा झटका दिया. केएल राहुल और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी को सामने रखा लेकिन राहुल के लूज़ शॉट ने इस पार्टनरशिप को ख़त्म कर दिया. राहुल के विकेट के बाद दो विकेट और धड़ाधड़ सामने आ गए. कोहली के लिए चौथा विकेट गिरना अल्टीमेटम रहा और उन्होंने अपने बल्ले का मुंह खोल दिया. विराट ने 34 गेंद पर अर्धशतक लगाया, तो दूसरी ओर दिनेश कार्तिक ने भी खुलकर हाथ दिखाया, इन दोनों के बीच 60 रन की साझेदारी हुई और भारत ने 19.4 ओवर में 168 रन बना 6 विकेट से मुक़ाबला जीत सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ख़त्म किया.



from DDNews Feeds https://ift.tt/2SdAmYi

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?