भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच से होगा हॉकी विश्वकप 2018 का आगाज

14वें हॉकी विश्व कप की दस्तक के साथ ही भुवनेश्वर पर इस खेल का बुख़ार अपने चरम पर है।कलिंगा स्टेडियम विश्व कप की मेज़बानी के लिए तैयार और इसके साथ ही विश्व कप में भाग लेने वाली 16 टीमें अपना दमख़म दिखाने के लिए बेताब नज़र आ रही है।इन 16 टीमों को 4-4 की संख्या में 4 ग्रुप में बांटा गया है,जहां ग्रुप दौर में शीर्ष पर रहने वाली  टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल मे पहुंचेगी वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी।वहीं निचले पायदान पर रहने वाली टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा।पूल ए की बात करें तो यहां अर्जेन्टीना,स्पेन,न्यूज़ीलैंड और फ्रांस की टीमें है।इस ग्रुप में ओलिंपिक चैम्पियन अर्जेन्टीना की टीम फेवरेट के तौर पर सामने है जबकि फ्रांस की टीम चौंकाने में माहिर है।जबकि स्पेन और न्यूज़ीलैंड अगले दौर में पहुंचने का दम रखती है।

पूल बी में तीन बार की मौजूदा विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड आयरलैंड और चीन की टीम है।बगैर किसी शक के यहां ऑस्ट्रेलिया के टॉप पर रहने के पूरे आसार है जबकि इंग्लैंड को कम आंकना भारी भूल साबित हो सकती है।इंग्लैंड या आयरलैंड में से कोई दूसरे या तीसरे स्थान पर रह सकता है जबकि चीन की ओर इस दिशा में दम दिखाया जा सकता है।
पूल सी में मेज़बान भारत के साथ बेल्जियम,कनाडा और दक्षिण अफ्रीका की टीम है और यहां पहले पोज़ीशन के लिए मुख्य टक्कर भारत और बेल्जियम के बीच ही रहेगी।जबकि कनाडा प्लेऑफ की सबसे बड़ी उम्मीद के रूप में सामने होगी,दक्षिण अफ्रीका को आगे बढ़ने के लिए निश्चित रूप से उलटफेर की ज़रूरत होगी।

ग्रुप डी में नीदरलैंड्स जर्मनी,मलेशिया और पाकिस्तान है।जहां पाकिस्तान 4 बार,नीदरलैंड्स 3 बार जर्मनी 2 बार विश्व विजेता के तौर पर सामने है।वैसे इन टीमों के अलावा मलेशिया की टीम को कम आंकना भारी गलती होगी क्योकि ये एक ऐसी टीम है जो अपने दिन पर किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है।
 

 

     

  ग्रुप ए  ग्रुप बी  ग्रुप सी
अर्जेन्टीना  ऑस्ट्रेलिया भारत
स्पेन इंग्लैंड बेल्जियम
न्यूज़ीलैंड  आयरलैंड कनाडा
फ्रांस चीन        दक्षिण अफ्रीका

 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2PZL0VB

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?