नासा का मार्स इनसाइट लाल ग्रह की सतह पर सफलतापूर्वक उतरा

सात महीने की लगातार यात्रा के बाद नासा का मार्स इनसाइट लाल ग्रह की सतह पर सफलतापूर्वक उतर गया। मध्य रात्रि के करीब मंगल पर उतरने के बाद इनसाइट ने नासा के कंट्रोल रूम को सिग्नल भेजकर सुरक्षित पहुंचने की जानकारी दी। इनसाइट पहली बार मंगल ग्रह के सुदूर इलाके में खुदाई कर ग्रह की भूमिगत संरचना का अध्ययन करेगा। साथ ही भूकंपीय गतिविधियों को भी इसके जरिए दर्ज किया जाएगा। इनसाइट को इसी साल 5 मई को प्रक्षेपित किया गया था।



from DDNews Feeds https://ift.tt/2E0CLCe

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?