मध्यप्रदेश और मिजोरम में मतदान कल, प्रधानमंत्री ने की कई चुनावी सभाएं

मध्य प्रदेश और मिज़ोरम में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार कल शाम खत्म हो गया। दोनों राज्यों में बुधवार को मतदान होना है। मध्य प्रदेश में 230 सीटों के लिए 2907 उम्मीदवार मैदान में है। राज्य में इस बार 65 हजार 367 मतदान केन्‍द्रों में मतदान होगा और इन सभी जगहों पर मतदान को सुनिश्चित करने के लिए लगभग पांच लाख कर्मियों को तैनात किया हैं। इस बार यह खासियत है कि तीन लाख पॉलिंग कर्मियों में लगभग पचास हजार महिला कर्मी हैं। उधर मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए बुधवार को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस चुनाव में 209 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस बार कांग्रेस और एमएनएफ दोनों सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं जबकि भाजपा ने 39 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल राजस्थान में ताबड़तोड़ तीन रैलियां की। भीलवाड़ा, डूंगरपुर और कोटा में आयोजित चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस द्वारा उन पर किए गए हमलों का भी एक-एक कर जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के शासन में लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि अब वो दिन गए। अब तो आतंकवादियों को कश्मीर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि उन्हें अपनी मौत दिखाई देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम और कोटा में भी रैली की। 

राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार अपने रोचक दौर से गुजर रहा है। राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी ने इसे और धार दे दी है। प्रधानमंत्री ने सोमवार को पहली रैली की शुरूआत भीलवाड़ा से की, जहां से उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा। यही नहीं, जनसभा में प्रधानमंत्री ने मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले को लेकर भी कांग्रेस पार्टी पर भी हमला किया। 

प्रधानमंत्री ने उन पर जाति को लेकर हो रहे हमले का भी करारा जवाब दिया। उन्होंने कांग्रेस पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब देश का प्रधानमंत्री विदेश जाता है तो सामने वाले को उसकी एक ही जाति दिखती है वो है - सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानी।

भीलवाड़ा के बाद प्रधानमंत्री ने डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम में सभा की। यहां भी उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर किसानों के मुद्दे पर घड़ियाली आंसु बहाने का आरोप लगाते हए कहा कि कांग्रेस किसानों की बात करती है लेकिन राहुल गांधी को पेड़ और पौधे में फर्क ही नहीं पता।  

प्रधानमंत्री का चुनावी प्रचार अभियान कोटा में थमा। कोटा में उन्होंने जनता को उनकी वोट की ताकत का अहसास कराते हुए कहा कि दिल्ली में अब ऐसी सरकार है जिसने 90 हजार करोड़ रुपए बचाए हैं। प्रधानमंत्री ने यहां एक बार फिर पूछा कि राजस्थान में कांग्रेस का नेता कौन है। राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा का चुनाव है। प्रधानमंत्री की चुनावी सभाओं से राज्य में प्रचार को गति मिली है। आने वाले दिनों में भी ये रफ्तार और बढ़ेगी। 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2SeBZ7T

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?