इंडोनेशिया में सूनामी से 222 से ज्यादा लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

इंडोनेशिया में क्रेकाटोआ ज्वालामुखी की सक्रियता को देखते हुए चेतावनी दी गई है कि उसके आसपास के तटीय इलाकों में रहने वाले लोग तटों से दूर रहें क्योंकि सूनामी की लहरें एक बार फिर अपनी विनाश लीला दिखा सकती हैं।

इंडोनेशिया में शनिवार को आई सूनामी से मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 222 हो गई है। इस संख्या के और बढ़ने की आशंका है। प्रभावित इलाक़ों में मलबों में दबे लोगों की तलाश की जा रही है।

सरकार का कहना है कि सूनामी के बाद कम से कम 843 लोग जख़्मी हुए हैं और कई लोग लापता हैं। सुंडा खाड़ी के आसपास जावा और सुमात्रा के प्रभावित इलाक़ों में अब भी आपातकालीन सेवाएं पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए इंडोनेशिया में सूनामी में मारे गए लोगों के प्रति अपने व भारत के लोगों की तरफ से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने साथ ही लिखा कि भारत अपने समुद्री पड़ोसी को हरसंभव मदद देने के लिए तैयार है।
 



from DDNews Feeds http://bit.ly/2T7WMKG

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?