इंडोनेशिया में सुनामी की तबाही के बाद राहत कार्य तेज़

इंडोनेशिया में सुनामी के बाद मची भीषण तबाही के बाद अब पीड़ितों की देखभाल और मृतकों की पहचान का काम तेज़ हो गया है। देश में जावा और सुमात्रा द्वीपो में शनिवार रात को आई सुनामी ने भयंकर तबाही मचाई थी। इंडोनेशिया की सुंडा जलसंधि के तट पर स्थानीय समयानुसार शनिवार रात 9:30 बजे सुनामी ने दस्तक दी। अधिकारियों के मुताबिक अब तक 281 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि सैकड़ो लोग घायल हो गए हैं।

नेशनल डिजास्टर मिटिगेसन एजेंसी के प्रमुख ने बताया कि सुनामी आने से पहले समुद्र की तलहटी में भौगोलिक हलचल हुई, जिसकी वजह से अनक कराकाटू ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। साथ ही कई लोगों के सुनामी में लापता होने की भी ख़बरें हैं जिनकी तलाश में प्रशासन जुटा हुआ है।

सुनामी के चलते सैकड़ों इमारतें धराशायी हो गई, पेड़ और बिजली के खंबे उखड़ गए। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए इंडोनेशिया में सूनामी में मारे गए लोगों के प्रति अपने व भारत के लोगों की तरफ से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने साथ ही लिखा कि भारत अपने समुद्री पड़ोसी को हरसंभव मदद देने के लिए तैयार है।
 



from DDNews Feeds http://bit.ly/2V66jE8

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?