पीएम मोदी का उत्तर प्रदेश के वाराणसी और ग़ाज़ीपुर का करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज उत्‍तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर के दौरे पर जायेंगे।  पीएम मोदी वाराणसी में राष्ट्रीय बीज अनुसंधान और प्रशिक्षण केन्द्र के परिसर में अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केन्द्र, राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी में दीनदयाल हस्‍तकला संकुल में एक जिला, एक उत्‍पाद के क्षेत्रीय सम्‍मेलन में भी भाग लेंगे। वे गाजीपुर में महाराजा सुहेलदेव की याद में एक डाक टिकट जारी करेंगे और वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय शोध केंद्र का उद्घाटन करेंगे। केंद्र की स्थापना फिलीपींस के सहयोग से की गई है। जो चावल की खेती करने वाले किसानों के लिए वरदान साबित होगा। केंद्र में पूर्वी राज्यों में पैदा होने वाले देशी चावल की प्रजातियों को विकसित किया जाएगा। जिसकी बाहर के देशों में जबरदस्त मांग है। 

केंद्र में शोध के लिए पूर्वी क्षेत्र की प्रमुख प्रजाति काला नमक, सोना चूर, राजरानी, बादशाह भोग, राम भोग, तुलसी भोग और जीरा-32 जैसी देसी प्रजातियों को चुना गया है। इन प्रजातियों के ज़ीन को ठीक कर इन्हें उन्नत किया जाएगा। वाराणसी के दक्षिण एशिया और अफ्रीकी क्षेत्रीय केंद्र में देशी प्रजातियों के धान को जमा कर इसकी जांच की जाएगी। ताकि इसका सीधा फायदा किसानों को हो सके।

भारत और बांग्लादेश के चावल में आर्सेनिक कैडमियम जैसे घातक हैवी मेटल पाये जाते हैं। जिससे चावल के साथ पराली में भी ये मिलते हैं और इसका असर दूध देने वाले पशुओं पर भी पड़ता है। यह शोध केंद्र इस तरह की समस्या से निपटने में भी मददगार होगा। केंद्र का फायदा दक्षिण एशिया देशों के साथ अफ्रीकी देशों को भी मिलेगा। इससे देश के चावल किसानों की न केवल आमदनी बढ़ेगी बल्कि कुपोषण जैसी समस्या से निपटने में मदद मिलेगी। 



from DDNews Feeds http://bit.ly/2BKX9nr

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?