एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता

अन्तरराष्ट्रीय बाजार में  में गैस की कीमत कम होने और डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने के कारण एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। दिल्ली में गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपए की कमी की गई है, जबकि सब्सिडी वाले सिलेंडर 5.91 रुपया सस्ता हो गया है। यह कीमत आज से लागू हो गई है। 

जो लोग घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 809 रुपए 50 पैसे का भुगतान कर रहे थे, उन्हें 1 जनवरी से 689 रुपए प्रति सिलेंडर देने होंगे। जिन एलपीजी उपभोक्ताओं को सरकार सब्सिडी देती  है, उन्हें 1 जनवरी से 500 रुपए 90 पैसे की बजाय 494 रुपए 99 पैसे का भुगतान करना होगा 



from DDNews Feeds http://bit.ly/2EY8T9q

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?