मेघालय: खदान में फंसे मजदूरों की तलाश जारी

मेघालय में एक खदान में फंसे मजदूरों को बचाने का काम जोरों से चल रहा है। भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ के कर्मियों का एक दल 370 फुट गहरी खदान में जल स्तर का पता करने के लिए रविवार की दोपहर को उसके भीतर घुसा। आज फिर बचाव दल मजदूरों की खोज में खदान में उतरेंगे। इस खदान में एक दर्जन से अधिक मजदूर फंसे हुए हैं। विभिन्न एजेंसियों के करीब 200 बचावकर्ता घटनास्थल पर तैनात हैं। गौरतलब है कि खनिक 13 दिसंबर को पूर्वी जैंतिया हिल्स जिले के लुम्थारी गांव के क्सान इलाके की एक खदान में नजदीकी लैतिन नदी का पानी भर जाने के बाद से अंदर फंसे हैं। एनडीआरएफ, नौसेना और कोल इंडिया बचाव अभियान में लगा है।



from DDNews Feeds http://bit.ly/2CFxePU

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?