प्रधानमंत्री का दांडी और सूरत दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी दांडी में नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित करेंगे। महात्मा गांधी ने 12 मार्च से 6 अप्रैल के दौरान साबरमती से दांडी तक कूच कर नमक कानून को भंग करने का आंदोलन किया था। पीएम मोदी आज गुजरात के सूरत में न्यू इंडिया यूथ कॉनक्लेव को संबोधित करेंगे। साथ ही वे सूरत में एक अस्पताल को भी जनता को समर्पित करेंगे। इस अस्पताल से इस क्षेत्र के गरीब और मध्यम वर्ग के बड़े वर्ग को लाभ मिलेगा। गुजरात दौरे पर जाने से पहले पीएम मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि बापू ने उपनिवेशवाद के ताकत को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान वो दाण्डी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित करेंगे जो गांधीजी के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता के लिए काम करने वाले सत्याग्रहियों के लिए यह एक श्रद्धांजलि है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के नवसारी में ऐतिहासिक दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक' का उद्घाटन गांधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी को करेंगे

--- इस स्मारक में 80 पदयात्रियों की प्रतिमाएं है जिन्होंने दांडी कूच कर नमक के कानून को भंग करने का आंदोलन किया था।

--- इस स्मारक की लागत 110 करोड़ रुपए है

--- इस स्मारक में दांडी यात्रा से जुड़े 24  अलग अलग स्थलों का स्मृतिपथ बनाया गया है

---यहां पर 41 सोलर ट्री बनाए गए है जिससे कि हर दिन 144 किलोवाट बिजली उत्पन्न होगी जो  स्मारक में जरूरी बिजली की आपूर्ति को पूरी करेगी

--- स्मारक में 18 फीट ऊंची गांधीजी की प्रतिमा है

--- साथ ही 40 मीटर के स्टील के हाथ बनाए गए है जो कि नमक के टुकड़े को उठा रहे है।

--- नमक का टुकड़ा क्रिस्टल के आकार का है, जो रात को लेजर से चमकेगा



from DDNews Feeds http://bit.ly/2BdVzep

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?