राजीव सक्‍सेना और दीपक तलवार ईडी की हिरासत में

भष्ट्राचार के खिलाफ जंग में भारतीय ऐजेंसियों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में वांछित 2 और आरोपी को दुबई से भारत प्रत्यर्पित किया गया है। इस मामले में बांछित राजीव शमशेर बहादुर सक्सेना और दीपक तलवार  को प्रत्यर्पण के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। राजीव सक्सेना 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर धन शोधन मामले में लंबे समय से वांछित है और लॉबिस्ट दीपक तलवार विदेशी फंडिंग के जरिए प्राप्त 90 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का दुरुपयोग करने के मामले में ईडी और सीबीआई की वांछित सूची में है। ईडी ने धन शोधन निरोधक कानून के तहत दोनों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने दोनों को दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने राजीव सक्सेना को 4 दिन और दीपक तलवार को 7 दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया है।



from DDNews Feeds http://bit.ly/2ShajDa

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?