भारत बनाम न्यूज़ीलैंडः कल हैमिल्टन में चौथा मुकाबला, क्लीन स्वीप पर टीम इंडिया की नजर

कीवीलैंड में 10 साल बाद वनडे सीरीज़ को अपना बनाने के बाद अब टीम इंडिया की नज़र न्यूज़ीलैंड का सुपड़ा साफ़ करने पर टिक गई है।और इसके लिए तैयारी भी भरपूर है।हालांकि नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अब इस नए लक्ष्य का दारोमदार रोहित शर्मा पर रहेगा,जो कप्तान के तौर पर सामने होंगे।वैसे इस सीरीज़ में अब तक रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी दमदार परफॉर्मेंस देती आई है,दोनो ने पिछले तीन मैचों में दो अर्धशतकीय पारियां खेली है।जबकि मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक,अंबाती रायडू और केदार जाधव जैसे बल्लेबाज़ों से टीम को मज़बूती देने की उम्मीद रहेगी।वहीं गेंदबाज़ी विभाग में कुल्चा यानि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की फिरकी का घेरा तो पेस अटैक में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की धार एक बार फिर से कीवियों का सिरदर्द बढ़ाएगी।

न्यूज़ीलैंड की बात करे तो टीम सीरीज़ तो गंवा चुकी है,लेकिन अपने ही घर में टीम खुद का सफ़ाया होते नहीं देखना चाहेगी।हालांकि हैमिल्टन में टीम का रिकॉर्ड शानदार है,टीम ने यहां भारत के ख़िलाफ़ 5 मुक़ाबले खेले है जिसमें 4 में जीत दर्ज की है,वहीं एक मुक़ाबला भारत ने जीता है।टीम ने पिछली बार साल 2014 में भारत के ख़िलाफ़ यहां जीत दर्ज की थी जिसमें रौस टेलर का अहम योगदान रहा था ऐसे में एक बार फिर टीम को रौस टेलर से उसी प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।ओपनर्स कौलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल अगर टीम को ठोस शुरूआत देते है तो टीम मेन इन ब्लू के आगे अच्छी चुनौती पेश कर सकती है।गेंदबाज़ी में ट्रेंट बोल्ट भले ही असरदार रहे हो लेकिन स्पिनिंग मोर्चे पर ब्लैक कैप्स अभी भी जूझ रहे है।कुल मिलाकर न्यूज़ीलैंड हैमिल्टन में अपने शानदार अतीत के साथ सीरीज़ में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी जबकि भारत सिडन पार्क की पिच पर भी अपनी विनिंग थीम को बरकरार रख एक नया इतिहास रचने की ओर एक कदम और आगे बढ़ाना चाहेगा।
 



from DDNews Feeds http://bit.ly/2MI93n2

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?