पांच मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड ने दर्ज की पहली जीत

हैमिल्टन का सिडन पार्क एक बार फिर टीम इंडिया के लिए अनलकी साबित हुआ और भारत को चौथे वनडे में न्यूज़ीलैंड के हाथों 8 विकेट से शिकस्त मिली। विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी की गैर-मौजूदगी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और टीम केवल 92 रन पर सिमट गई। मैच में पांच विकेट लेने वाले न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट मैन ऑफ द मैच रहे।

सीरीज़ पहले ही जीत जाने के ख़ुमार से तरबतर टीम इंडिया विराट और धोनी के बगैर चौथे वनडे में ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गई। टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को पिछले तीन मैचों से अच्छे रंग में दिख रहे रोहित शर्मा और शिखर धवन से अच्छा स्टार्ट नहीं मिला, दोनो ही ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने और सस्ते में पवैलियन वापस हो लिए, उम्मीद मध्यक्रम से थी लेकिन यहां भी कीवी गेंदबाज़ों ने सेंध लगा दी। फिर अंबाती रायडू रहे हो या दिनेश कार्तिक सभी ने तेज़ी से पवैलियन का रूख़ किया।

भारतीय टीम को एक अदद साझेदारी की ज़रूरत थी जिसे टीम का कोई भी बल्लेबाज़ पूरा नहीं कर सका और मेन इन ब्लू 30.5 ओवर में 92 रन पर सिमट गए। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 18 रन युजवेंद्र चहल ने बनाए। बेहद आसान से लक्ष्य का पीछा कीवी टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में किया और पहले ही ओवर में 14 रन बटोर लिए। हालांकि रन बनाने की इसी हड़बड़ी में मार्टिन गप्टिल का विकेट भुवनेश्वर कुमार को मिला जिन्होने 14 पर गप्टिल को पांड्या के हाथों कैच करवाया।

कीवी कप्तान केन विलियमसन के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा। लेकिन इसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम ने कोई और विकेट नहीं गिरने दी और ब्लैक कैप्स ने आख़िरकार इस सीरीज़ में अपनी पहली जीत दर्ज की। टीम ने 93 रन के लक्ष्य को 14.4 ओवर में हासिल कर मुक़ाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया।



from DDNews Feeds http://bit.ly/2HPU8J4

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?