राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने प्रदान किए गांधी शांति पुरस्कार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने मंगलवार को वर्ष 2015, 2016, 2017 और 2018 के लिए गांधी शांति पुरस्कार वितरित किए. कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के गुडविल एम्बेसडर जापानी समाजसेवी योहेई ससाकावा को 2018 के लिए भारत सरकार के 'गांधी शांति पुरस्कार' से सम्मानित किया. योहेई ससाकावा के अलावा कन्याकुमारी के विवेकानंद केंद्र को वर्ष 2015 के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन और सुलभ इंटरनेशनल को संयुक्त रूप से वर्ष 2016 के ये पुरस्कार दिया गया. वर्ष 2017 के लिए एकल अभियान ट्रस्ट को गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में इस पुरस्कार के तहत एक करोड़ रुपये और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि गांधी जी ने आजादी को एक जन आंदोलन बना दिया था. जो सिर्फ जन भागीदारी के कारण ही संभव हो सका. पीएम ने कहा कि जन भागीदारी, जन आंदोलन जितना आजादी के काल में जरूरी था उतना ही आज के दौर में भी आवश्यक है.



from DDNews Feeds https://ift.tt/2TjNHlY

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?