पाक में आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय समर्थन

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत के बाद एक बयान में कहा कि दोनों देशों को किसी भी तरह के तनाव को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मौजूदा तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए सैनिक कार्रवाई पर रोक लगाना है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी जमीन पर सक्रिय आतंकवादी गुटों के खिलाफ तर्कसंगत कार्रवाई करनी चाहिए.

आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत को फ्रांस का साथ

फ्रांस ने भी पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई का समर्थन किया है. फ्रांस के विदेश मामलों के प्रवक्ता ने कहा कि वह पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों पर जैश-ए-मोहम्मद द्वारा प्रायोजित आतंकी हमले की निंदा करता है साथ ही फ्रांस सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत की किसी भी कार्रवाई का समर्थन करता है.

फ्रांस ने पाकिस्तान से कहा है कि वह अपने क्षेत्र में आंतकी गुटों की कार्रवाई पर रोक लगाए. फ्रांस, पुलवामा हमले के जिम्मेदार आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने और उनके नेटवर्क को मिल रही धनराशि जब्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने की पूरी कोशिश कर रहा है.

फ्रांस ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने और सैन्य कार्रवाई से बचने की सलाह दी.



from DDNews Feeds https://ift.tt/2Ub1f0h

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?