अब वाट्सऐप पर चैटिंग के साथ-साथ कर सकेंगे पेमेंट

वाट्सऐप पर चैटिंग करते-करते आप डिजिटल पेमेंट भी कर सकते हैं। फेसबुक इसके लिए डिजिटल मॉड‌्यूल तैयार कर रही है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने यह ऐलान किया है। जुकरबर्ग ने कहा है कि भारत में पेमेंट गेटवे वाट्सऐप-पे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी वैश्विक बाजार के लिए डिजिटल पेमेंट पर काम कर रही है। कोशिश की जा रही है कि वाट्सएप में जैसे चैट की गोपनीयता बरकरार रहती है, वैसे ही पेमेंट में भी हो। यह इसलिए जरूरी है कि कोई भी मैसेजिंग सेवा तभी तक उपयोगी है जबकि वह प्राइवेट हो।

लेन-देन को बहुत से लोग गोपनीय रखना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए वाट्सएप पे बहुत कारगर होगा। फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप के यूजर्स से बड़ा मुनाफा देख रहे हैं जुकरबर्ग। भारत, इंडोनेशिया और फिलीपींस में पिछले साल की तुलना में फेसबुक दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता 1.56 बिलियन तक पहुंच गए हैं। यह  पिछले वर्ष की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है। 



from DDNews Feeds http://bit.ly/2IIiYKl

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?