सेबी ने नेशनल स्टाक एक्सचेंज पर छह महीने की पाबंदी लगा दी

पूंजी बाजार नियामक ने नेशनल स्टाक एक्सचेंज से एक जगह कुछ सर्वर को विशेष लाभ पहुंचाने  के मामले में ब्याज सहित 625 करोड़ रुपये लौटाने का आदेश दिया है ।सेबी ने एनएसई के दो पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारियों रवि नारायण तथा चित्रा रामकृष्ण को पांच साल तक किसी सूचीबद्ध कंपनी के साथ काम करने पर प्रतिबंध लगाया है।

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने नेशनल स्टाक एक्सचेंज पर छह महीने की पाबंदी लगा दी है। जिसका मतलब है कि एक्सचेंज अगले 6 महीने तक आईपीओ नहीं जारी कर सकेगा। 



from DDNews Feeds http://bit.ly/2VAbQ8N

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?