पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार चरम पर

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार ज़ोरों पर है। वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में भी आज दो रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी पहले अंबेडकर नगर ज़िले के माया बाजार इलाके में पहुंचेगे जहां सुबह भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बाद में दिन में वे कौशांबी जिले में एक रैली में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी में भी एक चुनावी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। 

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज दिल्ली और पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। 

अन्य राजनीतिक दलों के कई प्रमुख नेता भी राज्य में रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार तनुज पूनिया के समर्थन में एक रैली में भाग लेंगे। तनुज पुनिया पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया के बेटे हैं। राहुल गांधी सीतापुर जिले में भी चुनाव प्रचार करेंगे। दोपहर बाद वह मध्य प्रदेश  में होशंगाबाद जिले के  पिपरिया इलाके में जनसभा करेंगे।

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज रायबरेली जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगी और बाद में शाम को अमेठी में एक रोड शो का नेतृत्व करेंगी। 

बाराबंकी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की भी एक संयुक्त रैली होने वाली है जिसे दोनों पार्टियों के प्रमुख अखिलेश यादव और मायावती संबोधित करेंगे।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली में रोड़ शो करेंगे। दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे।
 



from DDNews Feeds http://bit.ly/2IRZMtS

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?