केरल: आईएसआईएस से जुड़ाव के शक में एनआईए की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी-एनआईए ने रविवार को आईएसआईएस कासरगोड मॉड्यूल मामले की जांच के तहत केरल में तीन स्थानों पर छापे मारे। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने कासरगोड में दो और पालक्काड में एक सहित तीन संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की। एनआईए ने एक बयान में कहा, ‘‘इन लोगों के इस मामले के कुछ आरोपियों के साथ रिश्ते होने का संदेह है। ये आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस, दाइश में शामिल होने के लिए भारत छोड़कर गये थे।’’ 

बयान में कहा गया कि तलाशी में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, अरबी और मलयाली भाषा में लिखी डायरी, विवादित प्रवचनकर्ता के भाषणों वाली डीवीडी, सीडी और पुस्तकें जब्त की गईं। एजेंसी ने कहा, ‘‘डिजिटल उपकरणों की फॉरेंसिक जांच होगी।’’



from DDNews Feeds http://bit.ly/2J0CX6d

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?