बीजिंग में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में अभिषेक ने जीता स्वर्ण

भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने शनिवार को चीन की राजधानी बीजिंग में चल रहे ISSF वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीत लिया और इसके साथ ही उन्होंने 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई भी कर लिया। अभिषेक फाइनल में 242.7 अंक बनाकर पहले नंबर पर रहे। इससे पहले उन्होंने क्वालिफिकेशन में 585 अंक हासिल किए थे और वे चौथे नंबर पर  थे।  अभिषेक ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले भारत के पांचवें निशानेबाज हैं। उनसे पहले अंजुम मौदगिल, अपूर्वी चंदेला, सौरभ चौधरी और दिव्यांश सिंह पंवार भी ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं। अंजुम और अपूर्वी ने वुमन्स 10 मीटर एयर राइफल, जबकि सौरभ ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में ओलिंपिक कोटा हासिल किया है। इसी वर्ल्ड कप में शुक्रवार को 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीतने वाले दिव्यांश ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले चौथे भारतीय निशानेबाज थे। भारत के इस प्रतियोगिता में अब 3 स्वर्ण समेत 4 पदक हो गए हैं। वह पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। शुक्रवार को दिन में भारत पदक तालिका में टॉप पर था, लेकिन शाम को चीन 2 स्वर्ण और 2 रजत पदक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया था, लेकिन भारत अब फिर से नंबर वन हो गया है।



from DDNews Feeds http://bit.ly/2UJLInF

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?