Loksabha Election: राहुल गांधी ने शुक्रवार को की तीन रैलियां

17वीं लोकसभा के लिए हो रहा चुनाव प्रचार यूँ तो कई मायनों में 2014 के प्रचार से भिन्न है लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं की रैलियों का क्रम बदस्तूर जारी है. अब जब की शनिवार को चौथे चरण के लिए प्रचार शाम 5 बजे थम जाएगा, तो कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी  ने शुक्रवार को तमाम सीटों पर जम कर प्रचार किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया।

राहुल गांधी ने किसानों की बात करते हुए कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सालाना बजट से पहले किसानों के लिए अलग से बजट लाया जाएगा जिससे की किसानों को मालूम हो सके कि सरकार इस साल उनके लिए क्या करने वाली है। बिहार के बाद राहुल गाँधी ने ओडीशा के बालासोर में और महाराष्ट्र के अहमदनगर में भी चुनावी रैलियाँ कीं और जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की । वहीं कांग्रेस नेताओं के नामांकन का सिलसिला भी जारी है.

शुक्रवार को परणीत कौर ने पटियाला से , पवन बंसल ने चंडीगढ़ से और सुनील जाखड़ ने गुरदासपुर से अपना नामांकन दाखिल किया। चौथे चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर भी मतदान है. जबलपुर में कॉंग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। कुल मिलाकर कॉंग्रेस भी देश के विभिन्न हिस्सों में चरणवार प्रचार में तेज़ी ला रही है ताकि  कोई कोर-कसर बाकी ना रहे।



from DDNews Feeds http://bit.ly/2DDCun7

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?