लोकसभा चुनाव में अंकगणित पर केमेस्ट्री की जीत: पीएम

पीएम ने जीत के लिए काशी की जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताया तो साथ ही ये भी कहा कि देश ने मुझे भले ही प्रधानमंत्री बनाया हो, लेकिन मैं आपके लिए कार्यकर्ता हूं. पीएम ने बीजेपी के हिंदी पट्टी की पार्टी होने की गलत धारणा को खारिज करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों के नतीजे समूचे भारत में उसकी जीत का गवाह है. उन्होंने कहा कि ''चुनाव में अंकगणित पर केमेस्ट्री की जीत हुई है.” पीएम ने बीजेपी को देश में राजनीतिक हिंसा की सबसे बड़ी शिकार पार्टी करार दिया.

बाबा विश्वनाथ के रंग में रंगी नगरी काशी, कर्मभूमि है प्रधानमंत्री मोदी की. लोगों के स्नेह, अभिनंदन के बीच गुज़रता प्रधानमंत्री का कारवां. काशी और पीएम मोदी के बीच चारों ओर दिखाई देता बंधन ये बताने के लिए काफी था कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में वाराणसी से उनका संबंध कितना मज़बूत है.

पिछले पांच सालों में बना ये कारवां और जन-जन का उत्साह ही 2019 में पीएम मोदी की जीत की वजह बनी. प्रधानमंत्री ने दीन दयाल संकुल में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और काशी का खुले मन से आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि इन चुनावों में उत्तर प्रदेश की जनता सहित देश ने सभी अंकगणित को धत्ता बता दिया है. प्रधानमंत्री ने जन आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की छवि को लगातार नकारात्मक बनाने के लिए कुछ लोगों ने काम किया, भ्रम फैलाया लेकिन जनादेश ने सारे आंकड़ों से परे “सबका साथ और सबका विकास” का साथ दिया.



from DDNews Feeds http://bit.ly/2WmrsgI

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?