वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।  गौरतलब है कि रेड्डी की पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आंध्र प्रदेश में शानदार जीत हासिल की। जगनमोहन रेड्डी 30 मई को विजयवाड़ा में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दोनों नेताओं  की यह बैठक काफी मायने रखती है क्योंकि वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली किसी भी पार्टी का समर्थन करेगी।

इसके साथ ही जगन मोहन रेड्डी 30 मई को विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्‍यपाल ई एस एल नरसिम्‍हन ने जगन मोहन रेड्डी को राज्‍य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। जगन मोहन रेड्डी ने पार्टी नेताओं के साथ हैदराबाद में राज्‍यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। 

इससे पहले वाईएसआर कांग्रेस के विधायकों ने सर्वसम्‍मति से जगन मोहन रेड्डी को पार्टी विधायक दल का नेता चुना



from DDNews Feeds http://bit.ly/2K5f3ag

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?