कोलंबो में पूर्वी टर्मिनल के विकास के लिए श्रीलंका, भारत और जापान के बीच त्रिपक्षीय समझौता

समझौते के अनुसार श्रीलंका बंदरगाह प्राधिकरण (SLPA) बंदरगाह विकास में 51 प्रतिशत बहुमत हिस्सेदारी रखेगा जबकि जापान और भारत की संयुक्त हिस्सेदारी 49 प्रतिशत होगी. तीनों सरकारों ने संयुक्त कार्य समूह की बैठकों में विवरणों को तैयार करने और टर्मिनल के काम और संचालन की शुरुआत के लिए अपने सहयोग को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.

एसएलपीए ने कहा कि संयुक्त परियोजना तीन देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका, जापान और भारत कोलंबो बंदरगाह के आगे विकास के लिए मिलकर काम करेंगे और वैश्विक व्यापार नेटवर्क की क्षेत्रीय समृद्धि और स्थिरता में योगदान देंगे.

यह सौदा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत का 70% से अधिक ट्रांसशिपमेंट व्यवसाय कोलंबो बंदरगाहों पर संचालित है. टर्मिनलों में से एक चीनी कंपनी द्वारा नियंत्रित है और एक भारतीय कंपनी को पूर्वी टर्मिनल के विकास को सौंपने के लिए एक लंबे समय से प्रस्ताव लंबित था.

यह सौदा 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच हस्ताक्षरित आर्थिक सहयोग के मेमोरंडम का हिस्सा है.



from DDNews Feeds http://bit.ly/30R72fe

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?