पीएम का सोमवार को वाराणसी दौरा, बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

वाराणसी के लिए एक फिर ऐतिहासिक दिन होगा 27 मई, जब प्रधानमंत्री वाराणसी में होंगे. अपनी यात्रा की शुरुआत वे बाबा विश्वनाथ के दर्शन से करेंगे. पुलिस लाइन हेलीपैड से विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचने के दौरान जगह-जगह पर लोग प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे.

बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने के बाद वे बड़ा लालपुर स्थित दीन दयाल हस्तकला संकुल में लोगों से संवाद करेंगे. साथ ही वे उनसब का धन्यवाय भी व्यक्त करेंगे जिनकी मेहनत और आशीर्वाद से प्रधानमंत्री ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 5 लाख से ज़्यादा मतो से जीत दर्ज़ की.

चुनावों की गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री पिछले महीने 25 अप्रैल को भी वाराणसी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. अपना नामांकन दाख़िल करने से पहले उन्होने बीएचयू लंका गेट से गोदौलिया तक रोड शो के ज़रिए जनसमर्थन मांगा था. इसके बाद उन्होने दश्वाश्मेघ घाट पर गंगा आरती की थी.

इतिहास से भी पुरानी माने जाने वाली काशी नगरी पिछले पांच सालों से विकास का नया अध्याय लिख रही है. इस पुरातन धार्मिक-सांस्कृतिक नगर ने करवट लेना सीख लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक सांसद होने के नाते इस क्षेत्र में पुरातन छवि को सहेजते हुए नूतनता का शंखनाद किया है.



from DDNews Feeds http://bit.ly/2QmXu6M

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?