गृह मंत्री ने आपदा प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा की

दिल्ली में शनिवार से दो दिवसीय एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, होम गार्ड्स और अग्निशमन सेवा के क्षमता निर्माण पर वार्षिक समारोह की शुरुआत हुई। जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। इस वार्षिक समारोह का आयोजन एनडीआरएफ यानी राष्ट्रीय आपदा मोचक बल की ओर से किया गया है। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि आपदा प्रबंधन पर पिछले कई सालों से गंभीरता से नहीं सोचा गया। शाह ने भुज में आए भूकंप को याद करते हुए कहा कि 2001 से 2019 तक लंबी मंजिल हासिल की है और अब दुनिया मे नंबर 1 तक जाना है। गृह मंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन में भारत के मॉडल को दुनिया अपनाए यही लक्ष्य होना चाहिए। इस समारोह में एनडीआरएफ एकेडमी का प्रतीक चिन्ह भी जारी किया गया। इस मौके पर गृह मंत्री ने आपदा प्रबंधन से जुड़े उपकरणों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

गृह मंत्री ने ओडिशा में आए फोनी तूफान का जिक्र किया और कहा कि 1999 के मुकाबले इस साल आए तूफान में लोगों की कम जानें गईं और यह एक बड़ी उपलब्धि है।



from DDNews Feeds https://ift.tt/2FG59sT

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?