शुक्रवार को मॉनसून ने मुंबई में दस्तक दी, मौसम खुशनुमा लेकिन सड़क और रेल यातायात प्रभावित

मुंबई में हुई तेज बारिश ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. कुछ जगहों से पानी के भरने की खबरें दिन भर छाई रहीं. अंधेरी, धारावी, वसई, कांदिवली, बोरिवली समेत कई इलाकों में बारिश के कारण जल जमाव रहा जिसका असर आम जनजीवन पर पडा.

कई दिनों की देरी के बाद आखिरकार शुक्रवार को मानसून ने मुंबई में दस्तक दी और महानगर और उसके बाहरी इलाकों को बारिश ने सराबोर कर दिया। झमाझम बारिश से मौसम तो खुशनुमा हो गया, लेकिन सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मुम्बई में भारी वर्षा के कुछ दौर के साथ मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है।बारिश की गंभीरता को देखते हुए बीएमसी ने हर वॉर्ड के लिए एक ट्विटर हैंडल बनाया है जिस पर अपने इलाके से जुड़ी समस्या बताई जा सकती है।
 
 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2xjbhT7

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?