जल्दी ही आएगा इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ज़माना

जीएसटी परिषद ने स्पष्ट किया कि 1 अगस्त 2019 से 

-- इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर जीएसटी की दर 12 फीसदी से कम होकर 5 फीसदी होगी
-- इलेक्ट्रिक गाड़ियों की चार्जिंग पर जीएसटी 18 फीसदी  से कम होकर 5 फीसदी होगी
-- परिवहन संस्थानों द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ियों को किराये पर लेने पर जीएसटी नहीं लगेगा 

भारत में बिजली से चलने वाले गाड़ियों की कीमत करीब 6.50 लाख से शुरू होकर 25 लाख रूपए तक जाती है। टैक्स में कमी से ग्राहकों को 40 हजार से 1.75 लाख रूपए तक की बचत होगी। पेट्रोल डीजल की कार पर 28 फीसदी जीएसटी से तुलना करें तो टैक्स में बचटत 1.5 लाख रूपए से 5.75 लाख रूपए तक की बचत होगी। 

उम्मीदों के मुताबिक उद्योग जगत ने इन फैसलों का स्वागत करते हुए  इसे ऐतिहाकसिक करार दिया। सीआईआई के महानिदेशक चन्द्रजीत बनर्जी ने कहा '' ई वेहिकल्स पर जीएसटी घटाने से ऑटोमोबाइल सेक्टर में उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और इससे ग्राहकों को भी बहुत फायदा होगा ''। ऑटोमोबाइल सेक्टर के एसोसिएशन SIAM ने भी फैसले का स्वागत किया है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने एक दूसरे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने  इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए गेमप्लान तैयार कर लिया है। कांत के मुताबिक सरकार आने वाले दिनो में इलेक्ट्रिक दुपहिया, तिपहिया और सार्वजनिक परिवहन में इस्तेमाल होने वाले बड़े वाहनों को बढ़ावा देने के लिए  प्राथमिकता से काम करेगी। उन्होंने ये भी संकेत दिए कि गुजरात में खारे मिट्टी की जगह वाली धोलेरा जिसे राज्य सरकार स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने की कोशिश मेें है, वहां पर टाटा केमिकल्स लिथियम आयन बैटरी का मैनुफैक्चरिंग प्लान्ट लगाने के लिए बातचीत अंतिम दौर में है। 

क्यों चार्जिंग स्टेशन का विकास है ज्यादा अहम 

इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बैटरी की कीमत गाड़ी की कुल कीमत का 40 फीसदी के आसपास होती है और भारत में ये ज्यादातर आयात ही की जाती है। बैटरी की कीमत घटना और देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास इस सेक्टर के लिए विकास के लिए सबसे अहम कड़ी है । साल 2019-20 के आर्थिक सर्वेक्षण में स्पष्ट सिफारिश की गई है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए सब्सिडी की बजाय बुनियादी ढांचे ( चार्जिंग स्टेशन्स)  का विकास सबसे अहम है। ऐसा असलिए क्योंकि एक बार चार्ज करने के बाद आप गाड़़ी को सीमित दूरी तक ही चला सकते हैं। एक दूसकी मुश्किल ये भी है कि इन गाड़ियों को चार्ज करने में काफी समय लगता है। फास्ट चार्जिग स्टेशन्स पर भी एक गाड़ी को आधे घंटे का वक्त लगता है जबकि आम चार्जर पर 8 घंटे तक का समय लग जाता है। आंकड़ो के ज़रिए, आर्थिक सर्वेक्षण बताता है कि जिन देशों में चार्जिंग स्टेशन्स का विकास ज्यादा हुआ वहां पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों का विकास ज्यादा हुआ। FAME यानी FASTER ADOPTION AND MANUFACTURING OF ELECTRIC VEHICLES योजना के दूसरे चरण में अब 10,000 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है जिसे बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च किया जाएगा। भारी उद्योग मंत्रालय ने देश में 10,000 चार्जिंग स्टेशन्स लगाने के लिए निजी क्षेत्र, पीेसयू और स्थानीय निकायों के निविदा आमंत्रित की है। 

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने हाल ही में ऐलान किया है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर 10 किलोमीटर को इलेक्ट्रिक हाइवे बनाने का पायलट शुरु किया जाएगा। लेकिन इसमें 2 से 3 साल का वक्त लग सकता है । योजना पर 200 करोड़ खर्च होंगे और इस एक्सप्रेस वे पर ट्रक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकेंगे।

बॉक्स आइटम 

इलेक्ट्रिक गाड़ियों से जुड़े कुछ रोचक  तथ्य --------

* भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की  कुल ऑटो बाजार में हिस्सेदारी केवल 0.06 फीसदी है , चीन में ये 2 फीसदी और नार्वे में 39 फीसदी 

* पूरी दुनिया में साल 2008 में केवल 2000 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री हुई जो 2017 में 10 लाख तक पहुंच गई 

* दुनिया में घरों में 30 लाख चार्जिंग स्टेशन्स हैं और 430,151 सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए हैं  

* 2017 में पूरी दुनिया 1 लाख इलेक्ट्रिक बसों की बिक्री हुई और 3 करोड़ इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन की बिक्री दर्ज की गई 

* देश में ट्रांसपोर्ट सेक्टर, उद्योग जगत के बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाला तंत्र है जिसमें सड़क परिवहन का हिस्सा 90 फीसदी है 

* नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान 2020 में 2020 तक देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या 60-70 लाख करने का लक्ष्य  

* भारत में FAME 1 के तहत 795 करोड़ की सब्सिडी प्रदान की गई और FAME 2 यानी दूसरे चरण में 1 अप्रैल 2019 से 10,000 करोड़ की सब्सिडी का प्रावधान 

* भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए अगसे तीन सालों में 4 अरब डॉलर निवेश की ज़रूरत होगी - नीति आयोग सलाहकार 

 

अजय मिश्र, डीडी न्यूज संवाददाता  
 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2MroCkW

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?