अमेरिका की धमकियों के बाद भी ‘डिजिटल कर’ लागू रखेगा फ्रांस

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर के फ्रांस के डिजिटल कर को बेवकूफी बताते हुए कहा था कि वह इसके बदले में फ्रेंच वाइन पर कर लगाएंगे। मेयर ने ट्रंप की टिप्पणी के मद्देनजर कहा कि फ्रांस हर स्थिति में इस कर को लागू रखेगा।

फ्रांस ने इस सप्ताह तीन प्रतिशत की दर से डिजिटल कर लागू किया है। यह मुख्यत: उन कंपनियों के लिये है जो ऑनलाइल विज्ञापन बेचने के लिये उपभोक्ताओं की सूचनाओं का इस्तेमाल करती है। अभी गूगल, अमेजन, फेसबुक, एपल, एयरबीएनबी और उबर जैसी कंपनियां फ्रांस जैसे देशों में कारोबार करने के एवज में बेहद कम कर का भुगतान करते हैं।

कर से बचने के लिये अधिकांश कंपनियां यूरोपीय संघ के किसी ऐसे देश में क्षेत्रीय मुख्यालय बनाते हैं जहां कर अपेक्षाकृत निम्न है।



from DDNews Feeds https://ift.tt/2YsLWoR

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?