कश्मीरी नौजवानों में बढ़ी फौज में जाने की ललक

सेना में भर्ती को लेकर कश्मीरी युवाओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है । खाकी पहनने के लिए भर्ती के पहले दिन से ही युवा शक्ति का दम दिखा। जम्मू कश्मीर में सेना की भर्ती रैली के लिए पांच हजार से अधिक कश्मीरी युवकों ने पंजीकरण कराया।सेना में भर्ती के लिए घाटी के विभिन्न हिस्सों से आये 5,366 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया । उम्मीदवारों को शारीरिक फिटनेस और चिकित्सा परीक्षण से गुजरने के बाद 953 सफल उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दिया। 
चयनित उम्मीदवारों को सेना की विभिन्न सेवाओं में शामिल किया जायेगा। देश की युवा शक्ति ही समाज और देश को नई दिशा देने का सबसे बड़ा औजार है। भर्ती के लिए आने वाले कश्मीरी युवा देश की सेवा के लिए बहुत उत्साहवर्धक हैं।
 भारी संख्या में युवाओ का पुलिस सेना और सशस्त्र बालों की भर्ती के लिए आना आतंकियों को रास नहीं आ रहा है,अलगावादी और आतंकी सहमे हुए हें,वह वादी में अपना खौफ कायम रखना चाहते हें। इन युवा कद़मों को रोकने के लिए कई प्रयास भी किये गए। मगर यह युवा अब उनके नापाक मंसोबों को समझ चुके हें,अब इनको फिक्र है तो अपने भविष्य की,कश्मीर की,और देश के सम्मान की। 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2KbmYRN

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?