हेपेटाइटिस के ख़िलाफ़ जनप्रतिनिधि छेड़ेंगे जंग

वायरल हेपेटाइटिस दुनियाभर में एक बड़ी स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है. भारत में करीब पांच करोड़ से अधिक लोग हेपेटाइटिस बी और सी से पी़ड़ित हैं. यही वो आकड़ा जो न केवल सरकार के लिए बल्कि डॉक्टरों के लिए भी चिंता का कारण बना हुआ है. यही वजह है कि हेपेटाइटिस के प्रति जागरूकता के लिए लिवर एंड बाइलरी साइंसेज संस्थान ने राजधानी दिल्ली में एक सम्मेलन का आयोजन किया.

सम्मेलन में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हेपेटाइटिस बी और सी की वजह से किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता है. अगर कोई ऐसा करता है, तो उस पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी.

हेपेटाइटिस को लेकर केंद्र सरकार ने एक राष्ट्रीय कार्यक्रम बनाया है. जिसके तहत मरीजों को सरकारी अस्पताल में मुफ्त में जांच और इलाज की सुविधा है. विश्व हेपेटाइटिस दिवस के मौके पर केंद्र सरकार इस कार्यक्रम को आठ राज्यों में शुरू करने जा रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के सौ दिन के एजेंडे में हर एक राज्य में एक मॉडल जांच और इलाज केंद्र खोलने की है. हेपेटाइटिस से जागरूकता और टीकाकरण से बचाव मुमकिन है. लिवर एंड बाइलरी साइंसेज संस्थान के निदेशक डॉ एसके सरीन ने कहा कि वैक्सीन किसी भी उम्र का व्यक्ति कभी भी ले सकता है.

हेपेटाइटिस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए डीडी न्यूज़ सहित दिल्ली मेट्रो, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को चैम्पियंस ऑफ एम्पैथी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. डीडी न्यूज़ की तरफ से डीडी न्यूज़ के महानिदेशक मयंक अग्रवाल ने पुरस्कार ग्रहण किया.



from DDNews Feeds https://ift.tt/2Ood9p8

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?