अगले 10 सालों में सौ प्रतिशत होगा रेलवे का विद्युतीकरण

सरकार ने रेलवे का 100 फीसद विद्युतीकरण का निर्णय किया है। ऐसा कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के इरादे से किया जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को यह जानकारी दी। गोयल ने कहा कि उन्होंने अगले 10 साल में रेलवे को नवीकरणीय ऊर्जा से चलाने का मिशन रखा है। भारत दुनिया का पहला सबसे बड़ा रेलवे होगा जो पूर्ण रूप से विद्युतीकृत होगा। रेल मंत्रालय कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई कदम उठा रहा है। वित्त वर्ष 2018-19 में भारतीय रेलवे ने अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए 20.44 अरब यूनिट बिजली और 3.1 अरब लीटर 'हाई स्पीड डीजल' की खपत की। स्टार्टअप को इस क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभानी है। 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2L42s7x

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?