मरुस्थलीकरण रोकने के लिए 2-13 सितंबर तक कॉप-14 सम्मेलन का आयोजन

भारत ने अगले दस साल के दौरान 50 लाख हेक्टेयर बंजर जमीन को उपजाऊ करने का लक्ष्य रखा है. केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि ज़मीन को बंजर होने से बचाने के लिए आगामी 2 से 13 सितंबर तक दिल्ली में कॉप-14 सम्मेलन का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में करीब 200 देशों के पांच हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे, जो मरुस्थलीकरण, भूमि क्षरण और सूखे जैसी चुनौतियों से निबटने पर चर्चा करेंगे.

गौरतलब है कि विश्व की एक-तिहाई यानि करीब 4 अरब हेक्टेयर जमीन मरुस्थलीकरण से प्रभावित है और इसका असर 25 करोड़ लोगों पर पड़ रहा है. भारत में ये समस्या और भी गंभीर है, जहां करीब 29 फीसदी जमीन मरुस्थलीकरण और भूमि क्षरण से प्रभावित है. ऐसे में भारत के लिए ये सम्मेलन काफी अहमियत रखता है.

कॉप-14 सम्मेलन के दौरान उपजाऊ जमीन के मरुस्थलीकरण और क्षरण को रोकने के लिए पिछले दो साल में किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी. कॉप-14 के दौरान न केवल भूमि प्रबंधन और योजना पर चर्चा होगी, बल्कि इस दिशा में स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर क्या कदम उठाए जा सकते हैं इस पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. इस दौरान दिल्ली घोषणा-पत्र का भी एलान होगा.



from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZzwfNe

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?