केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दक्षिण दिल्ली के प्रतिभा विद्यालय में ‘द टॉय बैंक’ का किया दौरा

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि केंद्र सरकार ने देश भर में बच्चों को खेलने के लिए उचित प्रबंध के लिए संकल्पित है. मंगलवार को दिल्ली में निगम प्रतिभा विद्यालय में ‘द टॉय बैंक’ क्लास का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि देशभर में तकरीबन 5,000 टॉय बैंक क्लास खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को खेलने का भरपूर मौका मिलेगा.

वहीं द टॉय बैंक की डायरेक्टर विद्युन गोयल ने बताया कि किस प्रकार उनका एनजीओ ये कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस तरह के और टॉय बैंक क्लास स्कूलों में खोले जाएंगे.

गौरतलब है कि बच्चे देश का भविष्य हैं और बचपन में उन्हें पढ़ाई के अलावा खेलों के माध्यम से भी सीखने का मौका मिले, ये हम सब की जिम्मेदारी है. इस तरह के प्रयासों से ही बच्चों के सुनहरे भविष्य की आस जगी है.



from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZjgCKP

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?