सेरेना विलियम्स प्री क्वार्टर में पहुंची

साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम यू.एस.ओपन में गत विजेता और शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने आसान जीत के साथ अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है। जोकोविच ने तीसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका के डेनिस कुदला को सीधे सेट में 6-3 6-4 6-2  से हराने में सफलता पाई।

पुरुष एकल में ही रोजर फेडरर ने अपने जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए प्रतियोगिता के अंतिम 16 में पहुंच गया है। फेडरर ने तीसरे दौर के मुक़ाबले में इंग्लैंड के डेनियल इवांस को 6-2,6-2,6-1 के सीधे सेट में पराजित किया।फेडरर इस प्रतियोगिता को छठीं बार जीतने का इरादा लिए इस बार कोर्ट पर है।

हालांकि जापान के केई निशिकोरी को हार का मुंह देखना पड़ा।निशिकोरी को ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनॉर ने 6-2,6-4,2-6,6-3 से मात दी।

स्विटज़रलैंड के स्टॉनिसलॉस वॉवरिंका भी खुद को अगले दौर में पहुंचाने में कामयाब रहे।वॉवरिंका ने इटली के पाओलो लोरेंज़ी को 6-4,7-6,7-6 से हराया।

वहीं महिला वर्ग में अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने अंतिम 16 में जगह बनाई।सेरेना ने तीसरे दौर में चेक गणराज्य की कैरोलीना मुचोवा को 6-3,6-2 के सीधे सेट में शिकस्त दी।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी भी अपना मुक़ाबला जीतने में सफल रही।बार्टी ने ग्रीस की मारिया सकारी को 7-5,6-3 के सीधे सेट में हराया।

उधर योहाना कौंटा ने भी अंतिम 16 में प्रवेश किया।कौंटा ने तीसरे दौर में चीन की शुआए झैंग को 6-2,6-3 से हराया।
 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2LaPdSv

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?