बोरिस जॉनसन के खिलाफ ब्रिटेन में विरोध रैलियां

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने यानी ब्रेक्जिट से कई सप्‍ताह पहले संसद स्‍थगित करने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के विवादास्‍पद कदम के खिलाफ देश के सभी शहरों में विरोध रैलियां निकाली गई। मैनचेस्‍टर, लीड्स, यॉर्क और बेलफास्‍ट सहित अनेक नगरों की सड़कों पर हज़ारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

कंजरवेटिव पार्टी के नेता के चुनाव के बाद एक महीने पहले ही जॉनसन सत्‍तासीन हुए हैं। उन्‍होंने वायदा किया था कि ब्रसल्‍स के साथ सहमती होने ना होने की स्थिति में भी वे 31 अक्‍टूबर को यूरोपियी यूनीयन से ब्रिटेन को अलग करा देंगे।

इस बीच, उन्‍होंने कल संसद सदस्‍यों को चेतावनी दी थी कि अगर उन्‍होंने इस कार्रवाई में बाधा डालने या विलम्‍ब कराने का प्रयास किया तो यूरोप ब्रिटेन के साथ इससे बेहतर सौदा कभी नहीं कर सकेगा। 



from DDNews Feeds https://ift.tt/32kfROE

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?