विमान आवाजाही के मुद्दे पर भारत ने ICAO में दर्ज की पाक की शिकायत

पीएम नरेंद्र मोदी के सऊदी अरब दौरे के लिए विमान को अपने एयरस्पेस से उड़ने की मंजूरी न देने पर भारत ने वैश्विक संस्था में पाकिस्तान की शिकायत की है। भारत ने इस मसले को अंरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संस्था के समक्ष उठाया है। इस संस्था के नियमों के मुताबिक एक देश मंजूरी मांगता है और दूसरा देश इसकी अनुमति देता है। भारत ने कहा है कि हम ओवरफ्लाइट क्लियरेंस मांगते रहेंगे और पाकिस्तान यदि इनकार करता है तो ऐसे मामलों को वैश्विक संस्था के समक्ष उठाएंगे।

गौरतलब हो कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक बयान में कहा कि यह फैसला किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के विमान को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उसने जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित हनन का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है।

यह दूसरा मौका है, जब पाकिस्तान ने पीएम नरेंद्र मोदी के विमान को अपने एयरस्पेस से उड़ने की अनुमति नही दी है। इससे पहले सितंबर में उनके अमेरिका दौरे के वक्त भी पाकिस्तान ने ऐसा ही किया था।



https://ift.tt/eA8V8J
from DDNews Feeds https://ift.tt/346R3u5

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?