डेफ एक्सपो 2020 में दिखेगा भारतीय सैन्य ताकत की नजारा

लखनऊ में 5 से 9 फरवरी तक होने वाले डेफ-एक्सपो में इस बार कई नई चीजें देखने को मिलेगी। इस पर्दर्शनी में जहां भारतीय सैन्य ताकत की नजारा दिखेगा तो वही मेक इन इंडिया की ताकत भी देखने को मिलेगी। इस प्रदर्शनी में 500 से अधिक उत्पादों को दिखाया जायेगा। अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से आगामी डेफ-एक्सपो 2020 में स्वदेशी सैन्य प्रणालियों और प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करेगा।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 से 9 फरवरी, 2020 तक 11वां द्विवार्षिक एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। एक्सपो में डीआरडीओ ,एडवांस्ड गन सिस्टम (एटीएजीएस), मैन बैटल टैंक (एमबीटी) अर्जुन एमके आईए, व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म (डब्ल्यूएचएपी), काउंटर माइन फ्लेल, 15एम एडवांस्ड कम्पोजिट मॉड्यूलर ब्रिजिंग सिस्टम (एसीएमबीएस) और मॉड्यूलर पुल आर्टिलरी को दर्शाया जाएगा।

डीआरडीओ पांच दिनों की इस रक्षा प्रदशनी में सभी प्रौद्योगिकी समूहों के 500 से अधिक उत्पादों को प्रदर्शित करेगा। डीआरडीओ डेफ-एक्सपो में इंडिया पैवेलियन रक्षा विनिर्माण में डीआरडीओ की ओर से सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की संयुक्त ताकत को दर्शाने के लिए में 23 से अधिक उत्पादों को भी दर्शाएगा ।

 



https://ift.tt/eA8V8J
from DDNews Feeds https://ift.tt/2GCmOSk

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?